काहिरा : सुषमा स्वराज ने भारतीय समुदाय को भारत में निवेश के लिए किया आमंत्रित

काहिरा : यह उल्लेख करते हुए कि राजग के सत्ता में आने के बाद भारत की अर्थव्यवस्था में उछाल आया है, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारतीय समुदाय को देश में निवेश के लिए आमंत्रित किया है. उन्होंने व्यापार बढाने और भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2015 2:34 PM

काहिरा : यह उल्लेख करते हुए कि राजग के सत्ता में आने के बाद भारत की अर्थव्यवस्था में उछाल आया है, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारतीय समुदाय को देश में निवेश के लिए आमंत्रित किया है. उन्होंने व्यापार बढाने और भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में बताया. चुनिंदा भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में आर्थिक और राजनीतिक दोनों मोचरें पर ‘‘अद्भुत बदलाव’’ हो रहा है तथा नरेंद्र मोदी सरकार देश को ‘‘नई उंचाइयों’’ पर ले जाने को संकल्पबद्ध है.

उन्होंने भारतीय समुदाय से ‘‘भारत की तरक्की की कहानी’’ का हिस्सा बनने की अपील की और कहा, ‘‘हम सुशासन, पारदर्शिता, समावेशी और सतत वृद्धि के प्रति संकल्पबद्ध हैं तथा हम सरकार के रुप में तीव्र आर्थिक विकास के युग में प्रवेश कर रहे हैं. हमारे देश में व्यवसाय को लेकर सकारात्मक और आशावादी भावना है.’’ विदेश मंत्री ने कहा कि भारत के बारे में सोच और धारणा बदल चुकी है क्योंकि मोदी सरकार ने तीव्र आर्थिक विकास सुनिश्चित करने के लिए पिछले 15 महीनों में ‘‘इच्छाशक्ति और संकल्प’’ प्रदर्शित किया है.

सुषमा ने कल शाम उपस्थित जनसमूह से कहा, ‘‘हमने विदेश मामलों में भी बडी सफलता अर्जित की है. भारत की महानता की अब एक मजबूत गूंज है और मित्रों का हमारा दायरा बढ गया है.’’

Next Article

Exit mobile version