वाशिंगटन के जंगलों में लगी आग इतिहास की सबसे भीषण आग

लॉस एंजिलिस : अमेरिका के पश्चिमी राज्य वाशिंगटन के जंगलों में कई स्थानों पर लगी आग इस राज्य के इतिहास की सबसे भीषण आग बन गयी है. अमेरिकी वन सेवा के दमकल प्रवक्ता माइक फेरिस ने कल एएफपी को बताया कि राज्य के उत्तरी-मध्य भाग में ओकानोगन परिसर के जंगलों में लगी आग पिछले साल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2015 12:37 PM

लॉस एंजिलिस : अमेरिका के पश्चिमी राज्य वाशिंगटन के जंगलों में कई स्थानों पर लगी आग इस राज्य के इतिहास की सबसे भीषण आग बन गयी है. अमेरिकी वन सेवा के दमकल प्रवक्ता माइक फेरिस ने कल एएफपी को बताया कि राज्य के उत्तरी-मध्य भाग में ओकानोगन परिसर के जंगलों में लगी आग पिछले साल कार्लटन की रिकॉर्ड तोड आग को भी पीछे छोड चुकी है. नेशनल इंटरएजेंसी फायर सेंटर के अनुसार ओकानोगन की आग कल 2.5 लाख एकड से भी ज्यादा क्षेत्र में फैल गयी. इसके अनुसार अभी तक सिर्फ 10 प्रतिशत आग पर ही काबू पाया जा सका है.

पिछले सप्ताह ओकानोगन की आग से जूझते हुए तीन दमकलकर्मी मारे गये थे और 1250 लोग फिलहाल आग पर काबू पाने में जुटे हुये हैं. वाशिंगटन के गवर्नर जे इंसली ने एक बयान में कहा कि राज्यभर में 16 स्थानों पर जंगलों में लगी आग छह लाख एकड तक के क्षेत्र में फैल चुकी है और इसके कारण 200 घर तबाह हो चुके हैं.

इस आग के कारण 12,000 अन्य आवासों पर भी खतरा मंडरा रहा है. गवर्नर की प्रवक्ता जेमी स्मिथ ने कल एएफपी को बताया कि मौजूदा आग से होने वाले संयुक्त नुकसान के कारण ‘इतनी बडी संख्या में एकसाथ आग लगने के लिहाज से यह सबसे ज्यादा भीषण आग है.’

Next Article

Exit mobile version