11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन के राष्ट्रपति की राजकीय यात्रा रद्द करें बराक ओबामा : स्‍टॉक वॉकर

वाशिंगटन : राष्ट्रपति पद के चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने के मजबूत दावेदार स्कॉट वॉकर ने कहा है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा को चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की अगले महीने की राजकीय यात्रा रद्द कर देनी चाहिए. वॉकर ने ऐसे समय में यह टिप्पणी की जब अमेरिकी शेयर बाजार कल लुढक गया […]

वाशिंगटन : राष्ट्रपति पद के चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने के मजबूत दावेदार स्कॉट वॉकर ने कहा है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा को चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की अगले महीने की राजकीय यात्रा रद्द कर देनी चाहिए. वॉकर ने ऐसे समय में यह टिप्पणी की जब अमेरिकी शेयर बाजार कल लुढक गया था. उन्होंने कहा कि चीन के अपनी अर्थव्यवस्था में ‘हेरफेर’ करने के कारण शेयर बाजार में गिरावट आयी. उन्‍होंने कल कहा, ‘चीन के अपनी अर्थव्यवस्था को धीमा करने और उसमें सक्रिय रूप से हेरफेर करने के कारण अमेरिकी लोग बाजार में आज आयी गिरावट से उबरने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग का अगले महीने एक राजकीय यात्रा के दौरान आदर सत्कार करने के बजाए ओबामा को अपना ध्यान चीन को उन प्रयासों के लिए जवाबदेह बनाने पर केंद्रित करना चाहिए, जिनके तहत वह अमेरिकी हितों को कमजोर करने की लगातार कोशिश कर रहा है.’ लंदन से लेकर पेरिस और न्यूयार्क तक कल वैश्विक स्तर पर सभी देशों के शेयर बाजार धराशायी हो गये थे.

विसकन्सिन के गवर्नर ने कहा, ‘चीन द्वारा अमेरिका पर बडे स्तर पर साइबर हमलों, दक्षिण चीन सागर का सैन्यीकरण, अर्थव्यवस्था में लगातार सरकार का हस्तक्षेप और वहां ईसाइयों एवं मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के लगातार उत्पीडन को देखते हुए राष्ट्रपति ओबामा को चीन के राष्ट्रपति की राजकीय यात्रा रद्द करने की आवश्यकता है.’ व्हाइट हाउस ने कहा है कि राष्ट्रपति शी अगले महीने अमेरिका आएंगे और ओबामा इसी दौरान अपने चीनी समकक्ष के समक्ष ये सभी मुद्दे उठाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें