पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा इनोवेशन, डिजिटल अर्थव्यवस्था पर होगी केंद्रित
वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान प्रौद्योगिकी क्षेत्र की मशहूर हस्तियों तथा उद्योगपतियों से मुलाकात कर सकते हैं और उनकी यात्रा नवोन्मेष, डिजिटल अर्थव्यवस्था और नवीकरणीय उर्जा पर केंद्रित रह सकती है. भारत के शीर्ष राजनयिक ने यह बात कही. मोदी के सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 70वें सालाना […]
वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान प्रौद्योगिकी क्षेत्र की मशहूर हस्तियों तथा उद्योगपतियों से मुलाकात कर सकते हैं और उनकी यात्रा नवोन्मेष, डिजिटल अर्थव्यवस्था और नवीकरणीय उर्जा पर केंद्रित रह सकती है. भारत के शीर्ष राजनयिक ने यह बात कही.
मोदी के सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 70वें सालाना सत्र में भाग लेने अमेरिका जाने की उम्मीद है.इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन मोदी 27 सितंबर को सॉन फ्रांसिस्को आने वाले हैं और वह सिलिकॉन वैली में भरतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों को संबोधित करेंगे.
सैप सेंटर के समारोह के लिए 25,000 से अधिक लोगों ने हामी जताई है जबकि इसमें 18,000 लोग बैठ सकते हैं.सिलिकॉन वैली के केंद्र न्यूयार्क और सैन जोस दोनों ही जगहों पर मोदी समावेशी वृद्धि और तीव्र आर्थिक विकास के एजेंडे को आगे बढाने के लिए लोगों, विशेषज्ञों और उद्योगपतियों से मिलेंगे.
अमेरिका में भारत के राजदूत अरुण के सिंह ने प्रधानमंत्री सितंबर में न्यूयार्क और कैलिफोर्निया आएंगे. अपनी कैलिफोर्निया यात्रा के दौरान वह प्रौद्योगिकी ओर कारोबार क्षेत्र के उद्यमियों से बातचीत करेंगे जिसमें वह उद्यमशीलता, नवोन्मेष, डिजिटल अर्थव्यवस्था और नवीकरणीय उर्जा पर जोर देंगे मोदी की यात्रा से पहले अमेरिका की विदेश उप मंत्री (दक्षिण एवं मध्य एशियाई क्षेत्र) निशा देसाई बिस्वाल भारत और श्रीलंका के दौरे पर हैं.