पाकिस्तान के पूर्व पीएम युसूफ रजा गिलानी के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट
कराची : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी व एक अन्य के खिलाफ गुरुवार को को वहां की संघीय एंटी करप्शन कोर्ट ने गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. पाकिस्तान पिपुल पार्टी के नेता युसूफ रजा गिलानी व मकदूम अमीन फहीम के खिलाफ यह गिरफ्तारी वारंट ट्रेड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ पाकिस्तान (टीडीएपी) के […]
कराची : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी व एक अन्य के खिलाफ गुरुवार को को वहां की संघीय एंटी करप्शन कोर्ट ने गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. पाकिस्तान पिपुल पार्टी के नेता युसूफ रजा गिलानी व मकदूम अमीन फहीम के खिलाफ यह गिरफ्तारी वारंट ट्रेड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ पाकिस्तान (टीडीएपी) के करोडों रुपये के घोटाले से संबंधित है. वहां की संघीय जांच एजेंसी (एफआइए) की ओर से पेश चार्जशीट में गिलानी और फहीम के खिलाफ 12 केस का जिक्र है.
उल्लेखनीय है कि पिछले साल गिलानी और फहीम को टीडीएपी घोटाले सहित दर्जन भर दूसरे मामले में अग्रिम जमानत दे दी गयी थी. एफआइए के द्वारा गिलानी व फहीम पर दर्ज 12 मामले सहित कुल 24 केस इन दोनों नेताओं पर दर्ज किये गये हैं.
गिलानी व फहीम को इस मामले में पहले अदालत से नोटिस जारी किया गया था, जिसे उन्होंने नजरअंदाज किया था. आज इसी मामले की सुनवाई करते हुए एंटी करप्शन कोर्ट – 1 के जज मोहम्मद अजीम ने गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया और पुलिस उन्हें अगली सुनवाई से पहले गिरफ्तार कर पेश करे.