12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्षाबंधन आज, सजेगी भाइयों की कलाई, जानें शुभ मुहूर्त के बारे में

दोपहर 1.45 के बाद राखी बांधने का शुभ मुहूर्त नयी दिल्‍ली : आज राखी है. भाइयों की कलाई सजने का दिन. हर घर में इसकी तैयारी हो चुकी है. कई बहनें बाहर से आये अपने भैया को राखी बांधने की तैयारी में हैं, तो कई राखी बांधने बाहर जायेंगी. शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन […]

दोपहर 1.45 के बाद राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

नयी दिल्‍ली : आज राखी है. भाइयों की कलाई सजने का दिन. हर घर में इसकी तैयारी हो चुकी है. कई बहनें बाहर से आये अपने भैया को राखी बांधने की तैयारी में हैं, तो कई राखी बांधने बाहर जायेंगी. शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन भाई-बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार शनिवार को धूमधाम से मनाया जायेगा. पंडित श्रीपति त्रिपाठी के अनुसार दोपहर 1.45 के बाद भद्रा की समाप्ति के बाद बहनें भाई को राखी बांध सकेंगी.

इससे पूर्व भद्रा होने के कारण रक्षाबंधन का शुभ कार्य नहीं हो सकेगा. शुक्रवार की शाम 3.35 बजे से भद्रा शुरू है, जो अगले दिन शनिवार को 1.40 तक रहेगा. पूर्णिमा सूर्योदय से लेकर शनिवार की रात 12.45 तक रहेगा.

राखी बांधने की विधि

रक्षाबंधन के लिए बहनें दुर्वा, अक्षत, केसर, चंदन व आरती से थाल सजा लें. पहले भाई को अक्षत, केसर व चंदन का टीका लगा कर आरती करें. इसके बाद भाई की कलाई पर राखी बांधें. शास्त्रानुसार दुर्वा भगवान गणेश को प्रिय है. यह सदैव विपरित परिस्थित में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. वहीं अक्षत चावल अौर हल्दी मिला कर तैयार किये जाते हैं. हल्दी को देव गुरु माना गया है. गुरु देव की प्रति श्रद्धा को कभी क्षत-विक्षत नहीं होने देती. केसर से ऊर्जा मिलती है, तो चंदन से शीतलता. मिठाई रिश्तों में मधुरता लाती है. बहनें रक्षा सूत्र के रूप में इन वैदिक सामग्रियों का प्रयोग कर भाई की लंबी आयु की कामना करती हैं.

राष्‍ट्रपति ने दी बधाई

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर आज लोगों को बधाई देते हुए कहा कि यह त्योहार महिलाओं के कल्याण के प्रयासों को तेज करने की जरुरत तथा समाज में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के पुरुषों के कर्तव्य को रेखांकित करता है.राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, राखी का धागा बहन और भाई को प्यार और विश्वास के अभिन्न बंधन में बांधता है. उन्होंने कहा, यह त्योहार महिलाओं के कल्याण के लिए प्रयासों को तेज करने और समाज में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी पुरुषों द्वारा अधिकतम प्रयास करने की जरुरत को रेखांकित करता है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि लोग यह संकल्प लेंगे कि वे भारत में महिलाओं विशेष रुप से कन्या शिशुओं के हितों के लिए स्वयं को समर्पित करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षाबंधन पर सभी देशवासियों को बधाई दी. ट्विटर पर दिये बधाई संदेश में पीएम ने कहा कि ‘रक्षाबंधन पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.

नीतीश कुमार ने दी रक्षाबंधन की बधाई

सीएम ने रक्षाबंधन पर प्रदेश व देशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन भाई–बहन के बीच अपार स्नेह का त्योहार है. हम प्रदेशवासी लगन, निष्ठा व सेवा भाव से बिहार के विकास में अपना योगदान दें. महिलाओं की सुरक्षा, अस्मिता व महिला सशक्तिकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करें. महिलाओं को सम्मान दें.

अभिजित मुहूर्त

दोपहर 12 बजे से 12:50 बजे तक ( अगर राखी बांधना जरूरी हो, तो इस समय में बांधा जा सकता है, अन्यथा इंतजार करें)

चौघड़िया मुहूर्त

दोपहर 12:28 बजे से 02:02 बजे तक- चल (जरूरी हो तो)

दोपहर 03:37 बजे से शाम 5:12 बजे तक- अमृत

शाम 6:47 बजे से रात 8:12 बजे तक – लाभ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें