ISIS के खिलाफ हवाई हमलों में शामिल हों यूरोपियन कंट्री : ऑस्‍ट्रेलिया

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया ने आज और यूरोपीय देशों से सीरिया तथा इराक में इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ हवाई हमले शुरू करने का आह्वान किया. ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप ने कहा कि यह हमले महाद्वीप में बढते शरणार्थी संकट से निपटने का एक उपाय होगा. बिशप के अनुसार, जिहादियों की वजह से हजारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2015 11:06 AM

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया ने आज और यूरोपीय देशों से सीरिया तथा इराक में इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ हवाई हमले शुरू करने का आह्वान किया. ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री जूली बिशप ने कहा कि यह हमले महाद्वीप में बढते शरणार्थी संकट से निपटने का एक उपाय होगा. बिशप के अनुसार, जिहादियों की वजह से हजारों की संख्या में प्रवासी यूरोप पहुंच रहे हैं जिसके कारण गठबंधन बलों की लडाई को व्यापक करना जरुरी है.

उन्होंने कल सिडनी में संवाददाताओं से कहा ‘फिलहाल यूरोप में शरण मांग रहे 40 फीसदी से अधिक लोग सीरिया के हैं. हमें आतंकी संगठनों को परास्त करने के लिए एकजुट होने की जरुरत है जिनकी वजह से इतनी अधिक संख्या में लोग विस्थापित हो रहे हैं.’

बिशप ने कहा ‘करीब 60 देश अमेरिका नीत गठबंधन को किसी न किसी तरह सहयोग दे रहे हैं.’ उन्होंने कहा ‘लेकिन और भी देश सहयोग दे सकते हैं. वे हवाई हमलों में साथ दे सकते हैं जो आइएस को स्वायत्त सरकारों के भूभागों पर दावा करने और उन्हें क्रूरतम हिंसा फैलाने से रोकने में प्रभावी है.’

Next Article

Exit mobile version