बौखलाए पाक ने भारत को फिर दी धमकी, ”युद्ध में पहुंचा सकते हैं भारी नुकसान”

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने आज भारत को चेताया कि अगर उसने युद्ध ‘लादने’ का प्रयास किया तो उसे ‘भारी नुकसान’ उठाना पडेगा जिसे वह ‘कई दशक तक याद’ रखेगा. रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने कहा, ‘पाकिस्तान की सेना किसी भी कीमत पर अपनी मातृभूमि के एक-एक इंच की रक्षा करेगी.’ वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2015 11:45 AM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने आज भारत को चेताया कि अगर उसने युद्ध ‘लादने’ का प्रयास किया तो उसे ‘भारी नुकसान’ उठाना पडेगा जिसे वह ‘कई दशक तक याद’ रखेगा. रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने कहा, ‘पाकिस्तान की सेना किसी भी कीमत पर अपनी मातृभूमि के एक-एक इंच की रक्षा करेगी.’ वह सियालकोट में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगते कुंदुनपुर गांव के दौरे में मीडिया से बात कर रहे थे. मंत्री ने कहा, ‘अगर भारत ने पाकिस्तान पर युद्ध लादने का प्रयास किया तो भारत को भारी नुकसान उठाना पड सकता है जिसे वह दशकों तक याद रखेगा.’

सरकारी रेडियो पाकिस्तान ने खबर दी कि आसिफ ने कहा कि भारतीय बलों की ‘कायराना कार्रवाई’ से मातृभूमि की रक्षा की देश की प्रतिबद्धता मजबूत हुई है. उन्होंने कहा, ‘भारत का वास्तविक चेहरा उजागर हो गया है क्योंकि वह पाकिस्तान में आतंकवाद की मदद करता है और सीमा और नियंत्रण रेखा के पास बिना उकसावे की गोलीबारी कर तनाव पैदा करता है.’ उनकी टिप्पणी सीमा और नियंत्रण रेखा के पास बढते तनाव के परिप्रेक्ष्य में आयी है.

भारत ने जब पाकिस्तान को स्पष्ट कर दिया कि कश्मीर पर बातचीत और अलगाववादियों के साथ उसे बैठक स्वीकार नहीं है जिसके बाद पाकिस्तान ने 23 अगस्त को एनएसए स्तर की वार्ता रद्द कर दी थी. आसिफ ने आरोप लगाये कि सीमाओं पर तनाव पैदा कर भारत अपनी ‘अंदरुनी विफलताओं’ से ध्यान भटका रहा है. उन्होंने दावा किया कि देश में भारत के हस्तक्षेप का सबूत पाकिस्तान के पास है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सितम्बर में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में प्रस्तुत करेंगे. अक्तूबर में वह अमेरिकी दौरे पर वहां के नेतृत्व को भी वह इसका सबूत देंगे.

Next Article

Exit mobile version