81 दलों के खाते में एक फीसदी से भी कम वोट
वर्ष 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव में 3523 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे. उनमें से 3019 की जमानत जब्त हो गयी थी. 52.67 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. सबसे ज्यादा कांग्रेस ने 243 प्रत्याशी उतारे थे. दूसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी थी, जिसने 239 प्रत्याशी खड़े किये थे. 1342 […]
वर्ष 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव में 3523 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे. उनमें से 3019 की जमानत जब्त हो गयी थी. 52.67 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
सबसे ज्यादा कांग्रेस ने 243 प्रत्याशी उतारे थे. दूसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी थी, जिसने 239 प्रत्याशी खड़े किये थे. 1342 निर्दलीय प्रत्याशी भी खड़े थे. उनमें से सिर्फ छह को सफलता मिल पायी थी. वोट प्राप्ति के लिहाज से जद यू का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा, जिसने 22.58 फीसदी वोट हासिल किया था. जो छह राष्ट्रीय राजनीतिक दल चुनाव में उतरे थे, उन्हें कुल 9382666 वोट प्राप्त हुए थे, जो कुल वैध मतों का 32.29 फीसदी था.
राष्ट्रीय राजनीतिक दलों ने 841 प्रत्याशी उतारे थे. राज्य या क्षेत्रीय दलों को इससे कहीं ज्यादा वोट हासिल हुए थे. क्षेत्रीय दल के रूप में तीन पार्टियां थीं – राजद, जद यू और लोजपा. राजद ने लोजपा और जद यू ने भाजपा के साथ चुनावी गंठबंधन किया था.