तीन हफ्ते से पति के शव के साथ रही थी ये भारतीय महिला
मेलबर्न : एक अजीबोगरीब मामले में न्यूजीलैंड में भारतीय मूल की एक महिला के कई हफ्ते तक अपने पति के शव के साथ रहने की बात कही जा रही है. महिला के पडोसियों ने घर से दुर्गंध आने के बाद पुलिस को बुलाया जिसके बाद मामले का पता चला. मीडिया में आज आयी एक खबर […]
मेलबर्न : एक अजीबोगरीब मामले में न्यूजीलैंड में भारतीय मूल की एक महिला के कई हफ्ते तक अपने पति के शव के साथ रहने की बात कही जा रही है. महिला के पडोसियों ने घर से दुर्गंध आने के बाद पुलिस को बुलाया जिसके बाद मामले का पता चला. मीडिया में आज आयी एक खबर के अनुसार पुलिस ने गत रविवार को न्यूजीलैंड के नॉर्थ आइलैंड के तिटाही बे में स्थित दंपति के घर में एक व्यक्ति का सड़ा-गला शव बरामद किया. पुलिस ने मृतक की पहचान की पुष्टि नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि मृतक का नाम देवीप्रसाद मजूमदार था. वह वह और उसकी पत्नी भारतीय मूल के थे.
न्यूजीलैंड हेराल्ड ने अपनी खबर में बताया कि न्यूजीलैंड पुलिस ने घर की स्थिति को ‘अजीबोगरीब’ बताया और अब मामले की जांच कर रही है. मृतक की उम्र 50-60 के बीच थी और समझा जाता है कि वह भारत का रहने वाला था. एक पडोसी रेबिना ने महिला को पति का शव छोडने के लिए मनाने की कोशिश की. माना जा रहा है कि महिला कई हफ्ते से पति के शव के साथ रह रही थी. पुलिस मौत के बाद किये जाने वाले तंत्र-मंत्र संबंधी पहलू की जांच कर रही है.
पडोसियों के अनुसार दंपति का परिवार भारत में रहता है और वो दोनों करीब एक साल से वहां रह रहे थे. वे दंपति काफी मिलनसार थे और पड़ोसियों के साथ मिलकर रहते थे. पति और पत्नी में कभी झगड़ा भी नहीं होता था. जब शव के सड़ जाने के बाद आसपास के लोगों ने दुर्गंध की बात कही तो महिला ने पडोसियों से कहा था कि दुर्गंध बिल्ली के मल की है. महिला ने दुर्गंध को रोकने के लिए फ्लैट के बाहर में डेटॉल का छिडकाव भी किया था.
शव बरामद करने के बाद पुलिस महिला को अपने साथ ले गयी लेकिन उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. पुलिस ने एक बयान में कहा कि शुरुआती पैथालॉजी टेस्ट से पूरी जानकारी नहीं मिली है और वह इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि मौत का कारण हत्या है. पडोसियों का कहना है कि उन्होंने मृतक को तीन-चार हफ्ते पहले देखा था.