चार चरणों में हुआ दूसरा व तीसरा आम चुनाव

बिहार में विधानसभा के लिए अब तक 15 चुनाव हो चुके हैं. 16वीं विधानसभा के गठन के लिए चुनाव की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है. राज्य में विधानसभा के ज्यादातर चुनाव तीन से लेकर छह चरणों में कराये गये हैं. हालांकि कुछ चुनाव एक ही चरण में हुए हैं. 1952 से लेकर 1967 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2015 2:22 AM
बिहार में विधानसभा के लिए अब तक 15 चुनाव हो चुके हैं. 16वीं विधानसभा के गठन के लिए चुनाव की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है. राज्य में विधानसभा के ज्यादातर चुनाव तीन से लेकर छह चरणों में कराये गये हैं.
हालांकि कुछ चुनाव एक ही चरण में हुए हैं. 1952 से लेकर 1967 के बीच चार चुनाव हुए और हर बार लोकसभा और विधानसभा के चुनाव साथ हुए.
पहले चुनाव में तो सबसे ज्यादा दिन लगे थे. यह आजाद भारत का पहला चुनाव था और कई तरह की व्यवस्थाएं पटरी पर आ रही थीं. पहले आम चुनाव के लिए 1951 के अंतिम समय में चुनाव की अधिसूचना जारी हुई और मतदान खत्म होते-होते 1952 का जनवरी माह बीत गया.
हालांकि तीसरे आम चुनाव तक सब कुछ व्यवस्थित हो चुका था और इस वजह से सीमित अवधि में ही चुनाव होने लगे. 1962 और 1967 का चुनाव चार-चार चरणों में संपन्न हुए थे. तब बिहार का भूगोल भी बड़ा था.

Next Article

Exit mobile version