15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्राइली शहर में धूमधाम से मनी जन्माष्टमी

कीबूत्स बरकाई (इस्राइल) : इस्राइल में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाने के लिए देशभर से आए सैकडों श्रद्धालुओं का हुजूम ‘‘हरे कृष्ण, हरे राम’’ का जाप करते हुए इसके नगर कीबूत्स बरकाई में उमड पडा, जिनमें से अधिकतर यहूदी थे. कीबूत्स बरकाई इस्राइल में कृषि आधारित सामूहिक बस्तियों में से एक है. यह छोटे से […]

कीबूत्स बरकाई (इस्राइल) : इस्राइल में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाने के लिए देशभर से आए सैकडों श्रद्धालुओं का हुजूम ‘‘हरे कृष्ण, हरे राम’’ का जाप करते हुए इसके नगर कीबूत्स बरकाई में उमड पडा, जिनमें से अधिकतर यहूदी थे. कीबूत्स बरकाई इस्राइल में कृषि आधारित सामूहिक बस्तियों में से एक है. यह छोटे से शहर हैरिश के पास स्थित है, जो अब भगवान कृष्ण के भक्तों की नगरी के तौर पर पहचानी जाती है जिन्हें यहां ‘‘हरे कृष्णा’’ के नाम से जाना जाता है.

अनेक श्रद्धालु अपने परिवारों के साथ हैरिश में बस गए हैं और भारत के वृंदावन तथा मायापुर की अपनी यात्रा के दौरान जो कुछ भी उन्होंने सीखा, उसका यहां वे अनुसरण करते हैं. इस उत्सव की धूमधाम ने अन्य लोगों का भी ध्यान आकर्षित किया. लोग इस महोत्सव की मनोहारी छटा को देखने का मौका नहीं गंवाना चाहते.

यरुशलम के पास स्थित एक छोटे से शहर से आने वाले कैरेन ने कहा, ‘‘भारतीय संस्कृति के प्रति मेरा गहरा आकर्षण है. 14 साल पहले जब मेरा इससे परिचय हुआ, तब से अब तक मैं इस समारोह के आयोजन में शरीक होता हूं.’’ श्रद्धालुओं ने कृष्ण के बचपन पर आधारित नाटिका का प्रदर्शन किया. इसके अलावा उन्होंने देर रात तबला, ढोलक की ताल पर भजन, नृत्य का आयोजन किया और घंटों वहां हारमोनियम, झाल तथा बांसुरी की तान सुनाई देती रही.

एक श्रद्धालु ने बताया कि इतने वर्षों में लोगों की यह अब तक की सबसे बडी संख्या है. इस सांस्कृतिक आयोजन के दौरान वहां मौजूद अतिथियों को 108 शाकाहारी व्यंजनों से बना कृष्ण प्रसादम वितरित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें