साओ पाउलो : ब्राजील के पराटी शहर में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य लोग घायल हो गये. अग्निशमन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि रियो डी जनेरियो के पराटी को त्रिनिदाद से जोडने वाले राजमार्ग पर कल यह हादसा हुआ जिसके बाद बचावकर्मी और जांचकर्ता दुर्घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय मीडिया ने बताया कि यह दुर्घटना एक ढलान पर बनी घुमावदार सडक पर हुई.
पराटी दो सर्वाधिक जनसंख्या वाले राज्यों रियो डी जनेरियो और साओ पाउलो की सीमा पर स्थित है और विदेशी पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है. इसकी जनसंख्या करीब 40,000 है. ब्राजील की सडकों पर प्रतिवर्ष करीब 43,000 लोगों की मौत होती है. सांता कैटरीना में मार्च में एक धार्मिक समारोह में लोगों को ले जा रही एक बस के ऊंचाई से गिर जाने से 54 लोगों की मौत हो गयी थी.