13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पू चंपारण/शिवहर/सीतामढ़ी : मधुबन विधानसभा क्षेत्र में हैं सात पंचायतें

मधुबन : मधुबन, पकड़ीदयाल और फेनहारा ब्लॉक. चिरैया : चिरैया और पताही ब्लॉक. ढाका : घोड़ासहन और ढाका ब्लॉक. शिवहर : पिपराही, शिवहर, डुमरी कटसरी और पुरनहिया ब्लॉक. शिवहर जिले का तरियानी ब्लॉक सीतामढ़ी जिले की विधानसभा संख्या 30 (बेलसंड) में शामिल किया गया है. रीगा : बैरगनियां, सुप्पी और रीगा ब्लॉक बेलसंड : सीतामढ़ी […]

मधुबन : मधुबन, पकड़ीदयाल और फेनहारा ब्लॉक.

चिरैया : चिरैया और पताही ब्लॉक.

ढाका : घोड़ासहन और ढाका ब्लॉक.

शिवहर : पिपराही, शिवहर, डुमरी कटसरी और पुरनहिया ब्लॉक. शिवहर जिले का तरियानी ब्लॉक सीतामढ़ी जिले की विधानसभा संख्या 30 (बेलसंड) में शामिल किया गया है.

रीगा : बैरगनियां, सुप्पी और रीगा ब्लॉक

बेलसंड : सीतामढ़ी जिले के बेलसंड परसौनी ब्लॉक और शिवहर जिले का तारियानी चौक ब्लॉक.

बथनाहा (अजा) : मेजरगंज और बथनाहा ब्लॉक, सोनबरसा ब्लॉक की बगहा, खाप खेपरहा, मड़पा कन्हौली, कचोर, भुलही, मधेसरा, घुरघुरा हनुमान नगर और विशनपुर गोनाही.

परिहार : परिहार ब्लॉक, सोनबरसा ब्लॉक की सोनबरसा, पुरनदाहा रजवाड़ा पश्चिमी, पुरनदाहा रजवाड़ा पूर्वी, इंदरवा, पिपरा परसाईन, जयनगर, मढ़िया, सिंहवाहिनी, भलुआहा, विसुनपुर आधार और दोस्तिया.

सुरसंड : चौरोत, सुरसंड और पुपरी ब्लॉक.

बाजपट्टी : बाजपट्टी और बोखड़ा ब्लॉक, नानपुर ब्लॉक की विराट, भदियन जानीपुर, बहेरा जाहीदपुर, डोरपुर, मझोर, रसूलगंज उर्फ कोईली, नानपुर उत्तरी, नानपुर दक्षिणी, ददरी सिरसी और गौरी ग्राम पंचायतें.

सीतामढ़ी : डुमरा ब्लॉक.

रून्नीसैदपुर : रून्नीसैदपुर ब्लॉक, नानपुर ब्लॉक की गौरा, मोहनी, पंडौल बुजुर्ग, बाथ असली और कोरिया रायपुर.

हरलाखी : मधावापुर और हरलाखी ब्लॉक, बेनीपट्टी ब्लॉक की करहारा, समदा, सलहा, त्यॉथ, महम्मदपुर, बेतौना और मनपौर ग्राम पंचायतें.

बेनीपट्टी : कलुआही ब्लॉक, बेनीपट्टी ब्लॉक की विशनपुर, बसैठा, बेहटा, बनकटा, पाली, परसौनी, धकजरी, ब्रrापुरा, अकोर, नगवास, नवकरही, परकौली, अरेर उत्तरी दक्षिण, परौल, परजुआर, ढंगा, मुरेठ, नागदह बलाईन, कपसिया, बसरी, शाहपुर, मेघवन, बेनीपट्टी, गंगुली और कटैया ग्राम पंचायतें.

बिस्फी : बिस्फी ब्लॉक, मधुबनी ब्लॉक की सतलखा, रहिका, सौराठ, नाजीपुर, जगतपुर, ककरोल उत्तरी, ककरोल दक्षिणी, मलंगिया, बसौली, सप्ता, इजरा और हुसैनपुर ग्राम पंचायतें.

मधुबनी : पंडौल ब्लॉक, मधुबनी ब्लॉक की बसुआडा, भच्छी, भौआड़, लक्ष्मीपुर, सनौर, खजुरी, शंभूआइ, सुंदरपुर भिट्ठी, बलिया ग्राम पंचायतें और मधुबनी नगर परिषद.

केवटी : केवटी ब्लॉक, सिंहवाड़ ब्लॉक की अरई विरदीपुर, बनौली, भराठी, भरहुल्ली, हरिहरपुर पश्चिम, हरपुर, माधेपुर बसतवारा, कालिगांव, सढ़वारा, टेकटार और सिमरी ग्राम पंचायतें.

जाले : जाले ब्लॉक, सिंहवाडा ब्लॉक की अस्थुआ, भवानीपुर, राजो, कटासा, कटका, मनिकौली, निस्ता, रामपुरा, सहनपुर, बुजुर्ग, शंकरपुर, सिंहवाड़ा उत्तरी, दक्षिणी और भरवाड़ा ग्राम पंचायतें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें