लास वेगास में ब्रिटिश एयरवेज के विमान में लगी आग, बाल-बाल बचे 172 यात्री

वाशिंगटन : अमेरिका के लास वेगास में मंगलवार को ब्रिटिश एयरवेज के विमान में आग लग गयी जिससे इसमें बैठे 159 पैसेंजर और 13 क्रू मेंबर बाल-बाल बच गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार विमान में आग टेकऑफ से पहले लगी जिसके बाद विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. लास वेगास के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2015 9:16 AM

वाशिंगटन : अमेरिका के लास वेगास में मंगलवार को ब्रिटिश एयरवेज के विमान में आग लग गयी जिससे इसमें बैठे 159 पैसेंजर और 13 क्रू मेंबर बाल-बाल बच गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार विमान में आग टेकऑफ से पहले लगी जिसके बाद विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

लास वेगास के मैककान इंटरनेशल एयरपोर्ट ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि जिस समय प्लेन में आग लगी उस समय 159 पैसेंजर सवार थे जिन्हें समय रहते विमान से बाहर निकाल लिया गया. इस विमान में 13 क्रू मेंबर भी मौजूद थे.

इस हादसे में सात लोगों को जिन्हें लंदन में उतरना था वे घायल हुए हैं हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर है. फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने बताया कि प्लाइट BA2276 के लेफ्ट इंजन में आग लगी थी जिसके कारण यह हादसा हुआ. हालांकि आग लगने के कारणों की जांच जारी है.

बताया जा रहा है कि यात्री आपाताकालीन स्लाइड्स का सहारा विमान से यात्रियों को उतारने के लिए लिया गया और बस से टर्मिनल तक भेजा गया.

Next Article

Exit mobile version