भारतीय मूल की अमेरिकी झुम्पा लाहिड़ी को व्हाइट हाउस में सम्मानित करेंगे ओबामा

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पुलित्जर पुरस्कार विजेता झुम्पा लाहिडी को मानवीय जीवन के विभिन्न पहलुओं को अपनी कथा वस्तु का विषय बनाने के लिए प्रतिष्ठित नेशनल ह्यूमैनिटीज मेडल से सम्मानित करेंगे. व्हाइट हाउस में कल (भारतीय समयानुसार शुक्रवार सुबह) आयोजित होने वाले समारोह में पदक प्राप्त करने वाले अन्य लोगों के साथ-साथ ओबामा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2015 10:18 AM

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पुलित्जर पुरस्कार विजेता झुम्पा लाहिडी को मानवीय जीवन के विभिन्न पहलुओं को अपनी कथा वस्तु का विषय बनाने के लिए प्रतिष्ठित नेशनल ह्यूमैनिटीज मेडल से सम्मानित करेंगे. व्हाइट हाउस में कल (भारतीय समयानुसार शुक्रवार सुबह) आयोजित होने वाले समारोह में पदक प्राप्त करने वाले अन्य लोगों के साथ-साथ ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा भी उपस्थित रहेंगी.

व्हाइट हाउस ने कल बताया, ‘अपने कथा लेखन में डॉक्टर लाहिडी ने रिश्तों की कशमकश और मानवीय जुडाव को भारतीय अमेरिकी अनुभवों से और खूबसूरत बना दिया है.’ लाहिडी को उनके लघु कथा संग्रह ‘इंटरपेटर ऑफ मैलेडी’ (1999) के लिए 2000 में गल्प के लिए पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

लाहिडी (48) के अलावा ओबामा इस मौके पर कई अन्य लोगों को भी पुरस्कार प्रदान करेंगे जिसे ‘नेशनल ह्यूमैनिटीज मेडल’ नाम से जाना जाता है. पहला नेशनल ह्यूमैनिटीज मेडल 1996 में प्रदान किया गया था.

Next Article

Exit mobile version