अमेरिका ने IS के खिलाफ भारतीय मुस्लिम धर्मगुरुओं के फतवे का किया स्वागत

वाशिंगटन : अमेरिका ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ भारत के एक हजार से अधिक मुस्लिम धार्मिक नेताओं द्वारा जारी किये गये फतवे का स्वागत किया है. फतवे में आइएस की करतूतों को ‘गैर इस्लामी और अमानवीय’ करार दिया गया है. अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता हेलेना व्हाइट ने कहा, ‘हम इन खबरों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2015 10:43 AM

वाशिंगटन : अमेरिका ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ भारत के एक हजार से अधिक मुस्लिम धार्मिक नेताओं द्वारा जारी किये गये फतवे का स्वागत किया है. फतवे में आइएस की करतूतों को ‘गैर इस्लामी और अमानवीय’ करार दिया गया है. अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता हेलेना व्हाइट ने कहा, ‘हम इन खबरों का स्वागत करते हैं कि भारत में मुस्लिम समुदाय के नेताओं और धर्मगुरुओं ने इस्लामिक स्टेट की निन्दा की है.’

दुनिया में दूसरी सबसे बडी मुस्लिम आबादी रखने वाले भारत के मुसलमानों से इस तरह के संदेश को अमेरिका आइएस के खिलाफ एक महत्वपूर्ण संदेश के रूप में देखता है. भारत में एक मुस्लिम कार्यकर्ता ने हाल में दावा किया कि अनेक मुफ्तियों, इमामों और इस्लामी विद्वानों ने आइएस के नेताओं, लडाकों और अनुयायियों के खिलाफ फतवा जारी किया है और उनकी करतूतों को इस्लाम के सिद्धांतों के खिलाफ करार दिया है.

मुंबई की इस्लामिक डिफेंस साइबर सेल के अध्यक्ष अब्दुर रहमान अंजारिया ने एक बयान में दावा किया कि 1,050 से अधिक भारतीय इस्लामी विद्वानों और धर्मगुरुओं ने आइएस के खिलाफ फतवा जारी किया है और इस संगठन की सोच को ‘गैर इस्लामी तथा अमानवीय’ करार दिया है.

Next Article

Exit mobile version