बराक ओबामा के आदेश पर 10 हजार सीरियाई शरणार्थियों को अमेरिका देगा शरण

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने प्रशासन को आदेश दिया है कि वह अगले वर्ष सीरिया के 10 हजार शरणार्थियों को अपने यहां शरण दे. अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने यह आदेश बढती आलोचनाओं के मद्देनजर यह फैसला लिया है. व्हाइट हाउस प्रवक्ता ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि पहली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2015 11:45 AM
वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने प्रशासन को आदेश दिया है कि वह अगले वर्ष सीरिया के 10 हजार शरणार्थियों को अपने यहां शरण दे. अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने यह आदेश बढती आलोचनाओं के मद्देनजर यह फैसला लिया है.
व्हाइट हाउस प्रवक्ता ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि पहली अक्तूबर से शुरू हो रहे वर्ष में शरण दिये जाने वाले शरणार्थियों की संख्या दस हजार करने को कहा है, जबकि वित्त वर्ष में यह संख्या 1500 रही. मालूम हो कि सीरिया में पिछले चार साल से जारी युद्ध के कारण वहां 40 लाख लोग शरणार्थी हो गये हैं.
दरअसल, ओबामा प्रशासन के स्टैंड में यह बदलाव वैश्विक बिरादरी के बढते दबाव के मद्देनजर आया है. व्हाइट हाउस पर शरणार्थियों के लिए धन व अन्य साधन मुहैया कराने का भी दबाव था.
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉस अर्नेस्ट ने अपने बयान चार बिलियन डॉलर शरणार्थियों के लिए मुहैया कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version