सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली ने चुनाव में जीत दिलाने के लिए लोगों को शुक्रिया कहा

सिंगापुर : सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली शेन लूंग ने आम चुनावों में उनकी पीपुल्स एक्शन पार्टी को शानदार जीत दिलाने के लिए सिंगापुरवासियों को आज धन्यवाद देते हुए कहा कि वह ‘बहुत सम्मानित’ महसूस कर रहे हैं. पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) ने 89 सदस्यीय संसद में से 83 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया. विपक्षी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2015 1:21 PM

सिंगापुर : सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली शेन लूंग ने आम चुनावों में उनकी पीपुल्स एक्शन पार्टी को शानदार जीत दिलाने के लिए सिंगापुरवासियों को आज धन्यवाद देते हुए कहा कि वह ‘बहुत सम्मानित’ महसूस कर रहे हैं. पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) ने 89 सदस्यीय संसद में से 83 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया. विपक्षी वर्कर्स पार्टी को मात्र छह सीटों पर जीत मिली. चैनल न्यूज एशिया ने ली के हवाले से कहा, ‘सिंगापुर के लोगों ने मेरे और मेरी टीम के प्रति जो विश्वास दिखाया है और मतदाताओं ने हमें जो बडी जिम्मेदारी सौंपी है, मैं उसके कारण बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं.’

पीएपी पिछले 50 वर्षों से सिंगापुर में सत्ता पर काबिज है. उसे 69.86 प्रतिशत लोकप्रिय मत मिले, जो कि 2011 के बाद से इसके हिस्से में लगभग 10 प्रतिशत अंक का इजाफा है. यह देश के पहले प्रधानमंत्री ली कुआन येव के बिना हुआ पहला आम चुनाव है. उनका मार्च में निधन हो गया था. प्रधानमंत्री ली शेन लूंग ने अंतिम परिणामों की घोषणा के बाद तडके एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैं चुनाव के परिणाम से खुश हूं. हमने 83 सीटें जीतीं और विशेष रूप से यह संतोषप्रद था कि हमने पुंग्गोल ईस्ट सीट दोबारा जीत ली.’ पुंग्गोल सीट पहले वर्कर्स पार्टी के पास थी.

चैनल ने ली के हवाले से कहा, ‘यह पीएपी के लिए अच्छा परिणाम है लेकिन सिंगापुर के लिए यह श्रेष्ठ परिणाम है.’ पीएपी के महासचिव ली ने दोहराया कि उन्होंने चुनाव की घोषणा इसलिए की थी क्योंकि सिंगापुर ‘नये परिवर्तनकारी मोड’ पर है और उन्हें देश को आगे ले जाने के लिए ‘ताजा और स्पष्ट जनादेश’ की आवश्यकता थी. ली ने कहा कि पार्टी को जो भारी बहुमत मिला है वह सभी समुदायों और आयु वर्ग, खासकर युवाओं के समर्थन के बिना संभव नहीं था जिन्होंने यह दिखाया है कि वे जानते हैं कि क्या दांव पर है और सरकार किस प्रकार उनका भविष्य बचाने की कोशिश कर रही है.

उन्होंने कहा, ‘मैं विधिवत निर्वाचित सांसदों को याद दिलाना चाहता हूं कि आपको लोगों की सेवा करने के लिए चुना गया है. इस जनादेश का अर्थ है कि आपको सेवा करने के लिए और मेहनत करनी होगी.’ प्रधानमंत्री ने कहा कि यह ‘राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया फिर से शुरू करने के लिए मिलकर कोशिश’ करने का समय है.

उन्होंने कहा कि पीएपी जिन्होंने सभी सिंगापुर वासियों के साथ मिलकर देश को आगे लेकर जाएगी. इनमें वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने पार्टी के समर्थन में मत नहीं दिया. पार्टी का तत्काल एजेंडा यह सुनिश्चित करना होगा कि नवनिर्वाचित सांसदों को जल्द से जल्द जिम्मेदारी सौंपी जाए. ली ने इच्छा जतायी कि नेताओं की चौथी पीढी को तैयार किया जाए जो ‘इस कार्यकाल’ में सत्ता संभालने की जिम्मेदारी निभाए. उन्होंने उम्मीद जतायी कि संभवत: दो सप्ताह में मंत्रिमंडल में फेरबदल किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version