गिलानी ने नवाज को पत्र लिख दिखाया प्रेम, एनएसए वार्ता रद्द करने की तारीफ

इस्लामाबाद : हुर्रियत के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने भारत के साथ पिछले महीने न हो सकी एनएसए स्तर की वार्ता से पहले कश्मीर मुद्दे पर साहसपूर्ण रुख अख्तियार करने के लिए पाकिस्तान की प्रशंसा की है.प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को लिखे पत्र में कश्मीरियों के ‘‘स्वनिर्णय’ के अधिकार का समर्थन करने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2015 7:41 PM
इस्लामाबाद : हुर्रियत के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने भारत के साथ पिछले महीने न हो सकी एनएसए स्तर की वार्ता से पहले कश्मीर मुद्दे पर साहसपूर्ण रुख अख्तियार करने के लिए पाकिस्तान की प्रशंसा की है.प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को लिखे पत्र में कश्मीरियों के ‘‘स्वनिर्णय’ के अधिकार का समर्थन करने के लिए उन्होंने पाकिस्तान का धन्यवाद किया.
उन्होंने लिखा, ‘‘पाक भारत एनएसए स्तर की वार्ता से पहले पाकिस्तान से जो रुख अपनाया और जिस तरीके से उसने कश्मीर की वकालत की वह काफी उत्साहजनक है. इसने स्वतंत्रता के लिए कश्मीर के लोगों के धैर्य को नई मजबूती दी है और इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उजागर करने में सहयोग किया है.’ उन्होंने कहा, ‘‘हम आपके (शरीफ के), पाकिस्तान की सेना और पूरे पाकिस्तान के कश्मीर का लगातार समर्थन करने के लिए आभारी हैं.’ पाकिस्तान ने पिछले महीने भारत के साथ एनएसए स्तर की वार्ता को अंतिम क्षण में रद्द कर दिया था. अजीज के अलगाववादी नेताओं से मुलाकात और अपने समकक्ष के साथ कश्मीर पर चर्चा की मंशा के चलते वार्ता के इस निर्धारित कार्यक्रम को अमली जामा नहीं पहनाया जा सका था.
भारत ने पाकिस्तान को स्पष्ट बता दिया था कि कश्मीर पर चर्चा और अलगाववादियों से मुलाकात उसे स्वीकार्य नहीं है.

Next Article

Exit mobile version