इस्लामाबाद : पाकिस्तान वायु सेना के लडाकू विमानों ने अशांत उत्तरी वजीरिस्तान क्षेत्र में आतंकवादियों के ठिकानों पर बम गिराए जिससे कम से कम 17 आतंकवादी मारे गए. अशांत उत्तरी वजीरिस्तान में सेना ने तालिबान के खिलाफ अभियान चलाया है. सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ताजा हवाई हमला कल शवाल इलाके में किया गया. लडाकू विमानों ने उत्तरी वजीरिस्तान के गोरबाज और जोई गांव में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया.
उन्होंने बताया ‘‘हमें 17 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर मिली है और कई घायल हुये हैं.” उन्होंने बताया कि हमलों में कई ठिकानों का भी सफाया कर दिया गया. उत्तरी वजीरिस्तान की सीमा से लगे दक्षिण वजीरिस्तान कबायली जिले में आतंकवादियों द्वारा दो सुरक्षा कर्मियों को मार डाले जाने के बाद यह हमले किए गए.
शवाल को आतंकवादियों का आखिरी गढ बताया जाता है और इस पर नियंत्रण के लिए पिछले कई सप्ताहों से लडाई चल रही है. पिछले साल जुलाई में पाकिस्तान ने उत्तरी वजीरिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान शुरु किया था। उसका दावा है कि अब तब 3,000 से अधिक आतंकवादियों को मार दिया गया और जिले के 90 प्रतिशत से अधिक इलाके पर कब्जा कर लिया गया है.