रोबोट मारेगा खेत में खरपतवार

कभी पानी की कमी, कभी बाढ़ तो कभी कीटनाशक. फसल उगाने से पहले किसानों को कई समस्याओं से जूझना पड़ता है. जर्मनी के वैज्ञानिक ऐसा रोबोट बना रहे हैं, जो खरपतवार को लेजर से समाप्त कर देगा. वैज्ञानिक ऐसा विकल्प खोजने में लगे हैं, जो कीटनाशकों की जगह पर रोबोट ड्रोन और लेजर किरणों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2015 5:58 AM

कभी पानी की कमी, कभी बाढ़ तो कभी कीटनाशक. फसल उगाने से पहले किसानों को कई समस्याओं से जूझना पड़ता है. जर्मनी के वैज्ञानिक ऐसा रोबोट बना रहे हैं, जो खरपतवार को लेजर से समाप्त कर देगा.

वैज्ञानिक ऐसा विकल्प खोजने में लगे हैं, जो कीटनाशकों की जगह पर रोबोट ड्रोन और लेजर किरणों की मदद से खरपतवार को नष्ट करेगा. परंपरागत रूप से इन्हें कीटनाशक डाल कर खत्म किया जाता है, जो जहरीला होता है. इसके जमीन और पानी में फैलने की आशंका होती है. इसीलिए वैज्ञानिक इसका विकल्प तलाश रहे हैं. ‘डॉयचे वेले’ के मुताबिक, जर्मनी के हनोवर शहर के लेजर केंद्र में प्रयोग चल रहा है.

इससे जुड़े वैज्ञानिकों का कहना है कि उनका मकसद खरपतवार को नष्ट करने का ऐसा तरीका ढूंढ़ निकालना है, जो पर्यावरण के ज्यादा अनुकूल हो. लेजर किरणों की सहायता से खरपतवार को नियंत्रित करनेवाला कार्यक्रम थॉमस राथ और हेइन हाफरकांप की देखरेख में चलाया जा रहा है.

इस तकनीक के तहत, रोबोट या ड्रोन में एक कैमरा लगा होगा, जो फसल की तसवीर खींचेगा और फिर खरपतवार को उससे अलग करेगा. इसके बाद सॉफ्टवेयर द्वारा निर्देशित लेजर की सहायता से उसे नष्ट करेगा. हालांकि, अभी प्रयोग को ग्रीन हाउस में ही प्रयोग में लाया जा रहा है, लेकिन कृषि उद्योग से जुड़े लोगों ने इसमें दिलचस्पी दिखानी शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version