पटना : राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद ने असादुद्दीन औवैसी को गंठबंधन में लिये जाने के अपनी ही पार्टी के दूसरे सबसे बडे नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के प्रस्ताव को सिरे से आज खारिज कर दिया. लालू ने रघुवंश बाबू के प्रस्ताव के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया ट्विटर के माध्यम से एलान किया कि किसी भी धर्म के कट्टरपंथियों को हम साथ नहीं ले सकते हैं. उनका इशारा साफ तौर पर औवैसी की ओर था. वहीं, आज एक टीवी चैनल के चुनावी चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने पटना पहुंचे ओवैसी ने लालू, नीतीश और नरेंद्र मोदी बिहार के जंग के तीनों बडे खिलाडियों पर निशाना साधा. उन्होंने इनके सामाजिक न्याय के दावे पर सवाल उठाये. ओवैसी ने खुले तौर पर भाजपा व आरएसएस को अपना दुश्मन नंबर वन बताया.
Advertisement
बिहार विधानसभा चुनाव : लालू प्रसाद ने क्यों किया ओवैसी को वीटो?
पटना : राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद ने असादुद्दीन औवैसी को गंठबंधन में लिये जाने के अपनी ही पार्टी के दूसरे सबसे बडे नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के प्रस्ताव को सिरे से आज खारिज कर दिया. लालू ने रघुवंश बाबू के प्रस्ताव के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया ट्विटर के माध्यम से एलान […]
लालू ने ओवैसी को क्यों किया वीटो?
लालू प्रसाद जानते हैं कि अगर औवैसी को वे अपने महागंठबंधन में शामिल कर लेते हैं, तो इससे बिहार में सांप्रदायिकध्रुवीकरण
तेज होगा, जिसका सीधा नुकसान उनके गंठबंधन को ही होगा और लाभ भाजपा उठायेगी. यह अलग बात है कि ऐसे समीकरण से सीमांचल की दो दर्जन सीटों पर उन्हें लाभ हो जाये, लेकिन बाकी सीटों पर नुकसान होगा. ओवैसी को साथ लाना लालू-नीतीश के लिए सेल्फ गोल करने जैसा फैसला हो सकता था. बहरहाल, लालू के वीटो के बाद ओवैसी ने उनसे अपने पुराने रिश्तों को याद किया. कहा, मैं तो उनके लिए दो बार बिहार में प्रचार कर चुका हूं और अगर वे इस पुराने अहसान को नहीं याद करना चाहते हैं तो मैं कुछ नहीं कहना चाहता हूं.
औवैसी का मुसलिम राजनीति करने के आरोप से इनकार
आवैसी ने कहा है कि उनकी पार्टी सिर्फ मुसलिमों की राजनीति नहीं करती है. उन्होंने मुसलिमों व दलितों के उत्थान की बात कही है. उन्होंने कहा है कि बिहार का सीमांचल इलाका सबसे पिछडा है. ओवैसी ने कहा है कि उन पर वोट कटवा होने का आरोप गलत है. वे तो तेलंगाना भी गये थे, वहां भाजपा को रोक और भविष्य में उत्तरप्रदेश भी जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement