विकास के सात सूत्र से बदलेगा बिहार
पटना : जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि अगले पांच वर्ष के लिए नीतीश कुमार द्वारा प्रस्तुत विकास के सात सूत्र से बिहार की तसवीर गदल जायेगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने राज्य के भविष्य का जो संकल्प सामने रखा है, उससे बिहार भी देश के विकसित राज्यों में शामिल […]
पटना : जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि अगले पांच वर्ष के लिए नीतीश कुमार द्वारा प्रस्तुत विकास के सात सूत्र से बिहार की तसवीर गदल जायेगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने राज्य के भविष्य का जो संकल्प सामने रखा है, उससे बिहार भी देश के विकसित राज्यों में शामिल हो जायेगा.
उन्होंने कहा कि सात सूत्रों में जहां बिजली, पानी, सड़क, गली, नाला और शौचालय जैसी आधारभूत संरचनाओं और स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी तत्वों को सुनिश्चित किया गया है. वहीं दूसरी ओर, युवाओं और महिलाओं को हर सुविधा भी उपलब्ध कराने की बात कही गयी है.
श्री प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार ने दस वर्ष में बिहार की जो कायापलट की है, उसका लाभ गरीब-अमीर हर तबके के लोगों को मिला है. बिना कोई भेदभाव किए उन्होंने विकास के जो काम किए उससे न केवल बिहार का नाम रौशन हुआ, बल्कि बिहारी कहलाना भी गर्व की बात हो गयी.