नाइजीरिया की सेना ने कराया बंधक महिलाओं, बच्चों को रिहा

अबुजा (नाइजीरिया) : नाइजीरिया सेना ने इस्लामिक अतिवादी संगठन बोको हराम द्वारा बंधक बनाई गई दर्जनों महिलाओं और बच्चों को रिहा कराने का दावा किया है. कल देर रात एक बयान में सेना ने बताया कि उत्तर-पूर्वी बोर्नो राज्य में बोको हराम के शिविरों को हटा दिया गय है. सेना ने यह नहीं बताया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2015 10:45 AM

अबुजा (नाइजीरिया) : नाइजीरिया सेना ने इस्लामिक अतिवादी संगठन बोको हराम द्वारा बंधक बनाई गई दर्जनों महिलाओं और बच्चों को रिहा कराने का दावा किया है. कल देर रात एक बयान में सेना ने बताया कि उत्तर-पूर्वी बोर्नो राज्य में बोको हराम के शिविरों को हटा दिया गय है. सेना ने यह नहीं बताया है कि महिला और बच्चों को कहां से अगवा किया गया था या उनकी हालत कैसी है.

इस साल बोको हराम से सैकडों बंधकों को रिहा कराया गया है लेकिन चिबोक के एक स्कूल से अप्रैल 2014 में अगवा की गयी 219 लडकियां उसमें शामिल नहीं है. इस्लामिक अतिवादी गुट ने हाल ही में नाइजीरिया और समीपवर्ती चाड, कैमरुन तथा नाइजर में हुई आत्मघाती विस्फोट की घटनाओं में दर्जनों महिलाओं और लडकियों का उपयोग किया है जिससे यह आशंका तेज हो गई है कि वह अपहृत पीडितों का उपयोग कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version