चिली में आया इतिहास का छठा सबसे शक्तिशाली भूकंप, 10 की मौत

इलापेल : चिली में बुधवार रात आए भूकंप से मरने वालों की संख्‍या 10 हो गयी है. 8.3 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने चिली को हिला कर रख दिया है. भूकंप के बाद 10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. इस शक्तिशाली भूकंप के बाद उत्तरी तट पर सुनामी का खतरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2015 8:17 AM

इलापेल : चिली में बुधवार रात आए भूकंप से मरने वालों की संख्‍या 10 हो गयी है. 8.3 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने चिली को हिला कर रख दिया है. भूकंप के बाद 10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. इस शक्तिशाली भूकंप के बाद उत्तरी तट पर सुनामी का खतरा मंडराने लगा जिसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है.

अधिकारियों ने बताया कि भौगोलिक रुप से काफी अशांत चिली में आया भूकंप इतिहास में छठा सबसे शक्तिशाली भूकंप था. दुनियाभर में इस साल का यह सबसे शक्तिशाली भूकंप है. भूकंप के केंद्रबिन्दु से करीब 1500 किलोमीटर दूर पूर्व में ब्यूनस आयर्स और अर्जेंटिना जैसे शहरों में भी इमारतें हिल गयीं. चिली में लोग दहशत के मारे सडकों पर निकल आए. टीवी फुटेज में दुकानों के फर्श टूटे हुए, बोलतें, जार और अन्य वस्तुयें इधर से उधर बिखरी हुई नजर आयी.

राष्ट्रपति मिशेल बाचेलेत राहत मदद का आकलन के लिए भूंकप प्रभावित इलाकों का दौरा कर रही हैं. उन्होंने कहा कि हमें पता है कि भूकंप के बाद का झटका आ सकता है और मिनट दर मिनट हम हालात की निगरानी कर रहे हैं. मेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक बुधवार रात10 बजकर 54 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता 8.3 दर्ज की गयी. इस भूकंप का केंद्र सेंटियागो से 228 किलोमीटर दूर था.

Next Article

Exit mobile version