अफगान सरकार को वायु ठिकाना हमले के सबूत सौंपे जाएंगे : पाकिस्तान

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने आज कहा कि पेशावर के नजदीक एक वायु ठिकाने पर तालिबान के हमले की शुरुआती तहकीकात से पता चला है कि हमले में अफगानिस्तान के आतंकी संलिप्त थे. हमले में वायु सेना के 23 कर्मियों सहित 42 लोगों की मौत हो गयी थी. राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2015 1:20 PM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने आज कहा कि पेशावर के नजदीक एक वायु ठिकाने पर तालिबान के हमले की शुरुआती तहकीकात से पता चला है कि हमले में अफगानिस्तान के आतंकी संलिप्त थे. हमले में वायु सेना के 23 कर्मियों सहित 42 लोगों की मौत हो गयी थी. राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा, ‘ऐसे सबूत हैं कि आतंकवादी अफगानिस्तान के भीतर टेलीफोन संपर्क में थे. चूंकि तहरीके तालिबान पाकिस्तान नेतृत्व अफगानिस्तान में है इसलिए अफगानिस्तान के भीतर आतंकियों के संपर्क को इंकार नहीं किया जा सकता.’

पाकिस्तान प्रशासन ने शुक्रवार को बदाबेर सैन्य ठिकाने पर हमले के लिए अफगानिस्तान के आतंकियों को जिम्मेदार ठहराया है जिसमें 29 लोगों की मौत हो गयी और 13 आतंकी मार गिराये गये थे. सरकारी एपीपी समाचार एजेंसी ने अजीज की एक निजी टीवी चैनल से बातचीत का हवाला देते हुए कहा है, ‘यह पहली घटना नहीं जब आतंकियों का अफगानिस्तान के भीतर संपर्क रहा हो. 16 दिसंबर को आर्मी पब्लिक स्कूल पर हमले की साजिश भी अफगानिस्तान में रची गयी थी और इसकी सूचनाएं अफगान प्रशासन को दी गयी.’

Next Article

Exit mobile version