संदिग्‍ध के दिखने के बाद एफिल टॉवर कई घंटे तक रहा बंद

पेरिस : एफिल टावर में पीठ पर थैला टांगे एक घुसपैठिया दिखने के बाद इस ऐतिहासिक स्मारक को कई घंटे के लिए बंद करना पडा. घुसपैठिया दिखने की घटना टावर खुलने के नियमित समय से पहले हुई. पर्यटन आकर्षण से संबंधित प्रेस विभाग के अधिकारियों के अनुसार टावर सुबह में जनता के लिए बंद रखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2015 1:29 PM

पेरिस : एफिल टावर में पीठ पर थैला टांगे एक घुसपैठिया दिखने के बाद इस ऐतिहासिक स्मारक को कई घंटे के लिए बंद करना पडा. घुसपैठिया दिखने की घटना टावर खुलने के नियमित समय से पहले हुई. पर्यटन आकर्षण से संबंधित प्रेस विभाग के अधिकारियों के अनुसार टावर सुबह में जनता के लिए बंद रखा गया और स्थानीय समयानुसार अपराह्न दो बजकर 45 मिनट पर खोला गया. मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि कल सुबह टावर को खोले जाने से पहले ‘टावर में पीठ पर थैला टांगे एक व्यक्ति दिखा.’

उन्होंने कहा, ‘संदेह को दूर करने के लिए एक हेलीकॉप्टर को परिसर का निरीक्षण करने भेजा गया.’ अग्निशमन विभाग के एक प्रवक्ता के अनुसार घटनास्थल पर दमकलकर्मी भेजे गये, लेकिन ‘कुछ नहीं मिला.’ घटनास्थल पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने कहा कि घुसपैठिया कोई ऐसा व्यक्ति हो सकता है जो टावर से पैराशूट उडान भरने आया हो. 2005 में एक ऐसे ही प्रयास के दौरान नार्वे का एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. एफिल टावर देखने के हर साल लगभग 70 लाख पर्यटक आते हैं. हर 10 पर्यटकों में से नौ विदेशी होते हैं.

Next Article

Exit mobile version