सैन्टियागो : उत्तरी और मध्य चिली में पिछले सप्ताह शक्तिशाली भूकंप आने के बाद 9,000 से अधिक लोग बेघर हो गये हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी जिसमें आंकडों में नाटकीय वृद्धि हुई है. उप गृह मंत्री महमूद अलुये ने बताया कि 16 सितंबर को आए 8.3 तीव्रता के भूकंप से मरने वालों की संख्या 13 है जबकि चार व्यक्ति अब तक लापता हैं. पूर्व में भूकंप से बेघर होने वालों की संख्या 3,500 बतायी गयी थी लेकिन आधिकारिक आंकडों में दूरस्थ कोक्विम्बो क्षेत्र के शहरों के आंकडे जोड देने से बेघरों की संख्या बढ गई.
सैन्टियागो से 260 किमी से अधिक दूर स्थित कोक्विम्बो क्षेत्र में ही भूकंप का केंद्र था. अलुए ने बताया ‘हमें उम्मीद है कि शुक्रवार तक हम, सभी प्रभावितों का सर्वे कर लेंगे.’ अधिकारियों ने बताया कि भूगर्भीय तौर पर संवेदनशील देश चिली के इतिहास में यह छठा शक्तिशाली भूकंप और इस साल दुनिया में कहीं आया सर्वाधिक शक्तिशाली भूकंप था.
आपात कर्मी अब भी सैनिकों की मदद से तटीय शहर कोक्विम्बो की सफाई कर रहे हैं जहां मछली पकडने वाली नौकाओं, नष्ट हुए मकानों, दुकारों और वाहनों का मलबा बिखरा पडा है. यह तटीय शहर भूकंप के बाद आई सुनामी से तहस-नहस हो गया है.