मैदुगिरी (नाइजीरिया) : नाइजीरिया के राष्ट्रपति मुहम्मद बुहारी के सत्ता में आने के बाद देश के पूर्वोत्तर नाइजीरिया सिटी के मैदुगिरी में बोको हराम आतंकवादियों की ओर से किए गए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट में कई लोगों की मौत हो गई. बोरनो राज्य की राजधानी में पुलिस ने बताया कि रविवार को अजिलारी क्रॉस इलाका और शहर के हवाईअड्डा के पास गोमारी से सटे इलाके में मस्जिद में नमाज पढ रहे और टीवी पर फुटबॉल मैच देख रहे लोगों को निशाना बनाकर किए गए हमलों में कम से कम 54 लोग मारे गए और 90 अन्य घायल हो गए. हालांकि, विस्फोट का शिकार हुए निवासियों ने इसमें कम से कम 85 लोगों के मारे जाने की बात कही है.
सेना और बचावकर्मियों ने कहा कि विस्फोट देसी उपकरणों के कारण हुआ, लेकिन एक स्थानीय व्यक्ति और पुलिस ने बताया कि एक महिला फिदायीन हमलावर ने भी खुद को उडा लिया. नाइजीरिया के अधिकारी लगातार इस आतंकवादी संगठन के हमले में मारे गए लोगों की संख्या कम बताते रहे हैं, जिसके हमले में 2009 से अब तक कम से कम 17,000 लोगों के मारे जाने और 20 लाख से अधिक लोगों के घर छोडने का दावा किया गया है. साबो अहमद नामक एक निवासी ने बताया, ‘‘मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि 85 लोगों की मौत हुई है. पुलिस ने महज अस्पताल पहुंचाए गए लोगों की ही संख्या बताई है जबकि इससे कहीं अधिक लोग मारे गए हैं.’’