16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल संविधान : बान ने बातचीत और अहिंसा पर दिया जोर

संयुक्त राष्ट्र : नेपाल में बहुप्रतीक्षित संविधान को मंजूरी दिए जाने के बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने देश में हो रही हिंसा की घटनाओं पर चिंता जताई है और बातचीत तथा अहिंसा की जरुरत पर जोर दिया है. बान के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कल यहां संवाददाताओं से कहा ‘‘महासचिव को नेपाल […]

संयुक्त राष्ट्र : नेपाल में बहुप्रतीक्षित संविधान को मंजूरी दिए जाने के बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने देश में हो रही हिंसा की घटनाओं पर चिंता जताई है और बातचीत तथा अहिंसा की जरुरत पर जोर दिया है. बान के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कल यहां संवाददाताओं से कहा ‘‘महासचिव को नेपाल में नया संविधान लागू किए जाने की जानकारी है. संविधान एक जीवंत दस्तावेज है और यह देखते हुए बान ने सभी राष्ट्रीय नेताओं से राष्ट्रीय हितों के मद्देनजर लचीला रुख अपना कर और समावेशी सोच के साथ कार्य करने का आग्रह किया है.”

उन्होंने कहा कि बान हिंसा की हालिया घटनाओं को लेकर चिंतित हैं और उन्होंने बातचीत तथा अहिंसा पर जोर दिया है. उन्होंने शांतिपूर्ण प्रदर्शनों और एसेंबली की स्वतंत्रता का सम्मान करने का आग्रह भी किया है. बान ने कहा ‘‘एक शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक नेपाल हिमालयी देश के लोगों की आकांक्षा है और वह इसके हकदार भी हैं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें