Loading election data...

आतंकियों ने बगदाद हवाई अड्डा इलाके में दागे रॉकेट

बगदाद : सुरक्षा अधिकारियों ने दावा किया है कि उग्रवादियों ने बगदाद के विशाल हवाईअड्डा परिसर के इलाके में रॉकेट दागे हैं. बगदाद की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार सुरक्षा कमान ने एक बयान में कहा है ‘बगदाद के पश्चिम में कैंप अल नस्र के समीप कई कत्यूशा रॉकेट गिरे.’ कैंप अल नस्र हवाईअड्डे के करीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2015 9:48 AM

बगदाद : सुरक्षा अधिकारियों ने दावा किया है कि उग्रवादियों ने बगदाद के विशाल हवाईअड्डा परिसर के इलाके में रॉकेट दागे हैं. बगदाद की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार सुरक्षा कमान ने एक बयान में कहा है ‘बगदाद के पश्चिम में कैंप अल नस्र के समीप कई कत्यूशा रॉकेट गिरे.’ कैंप अल नस्र हवाईअड्डे के करीब एक ठिकाना है. बयान में कहा गया है कि ये रॉकेट कल राजधानी के उत्तर में स्थित ताजी इलाके से दागे गये.

पुलिस के एक कर्नल ने बताया कि हवाईअड्डे के समीप दो जगहों पर 13 रॉकेट गिरे. लेकिन प्रतिष्ठान के एक अधिकारी ने बताया कि हवाईअड्डे पर इनमें से कोई भी रॉकेट नहीं गिरा. इन रॉकेटों से किसी के हताहत होने की खबर भी नहीं है. बगदाद के पश्चिमी हिस्से से अनबार प्रांत के बाहरी हिस्से तक फैले हवाईअड्डा परिसर को कई बार रॉकेटों और मोर्टार से निशाना बनाया जा चुका है लेकिन यहां से विमानों की वाणिज्यिक आवाजाही पर बहुत ही कम प्रभाव पडा.

Next Article

Exit mobile version