चीन चलायेगा अमेरिका में रेल

आपको यह सुन कर भले ही अचरज हो सकता है कि चीन की एक कंपनी अमेरिका में ट्रेन चलायेगी, लेकिन ऐसा हकीकत में होने जा रहा है. दरअसल, अमेरिका में लॉस एंजिल्स से लास वेगास तक एक चीनी कंपनी हाइ स्पीड ट्रेन कॉरिडोर बनायेगी. ‘पॉपुलर साइंस’ के मुताबिक, चाइना रेलवे इंटरनेशनल यूएसए कंपनी लिमिटेड और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2015 5:37 AM

आपको यह सुन कर भले ही अचरज हो सकता है कि चीन की एक कंपनी अमेरिका में ट्रेन चलायेगी, लेकिन ऐसा हकीकत में होने जा रहा है. दरअसल, अमेरिका में लॉस एंजिल्स से लास वेगास तक एक चीनी कंपनी हाइ स्पीड ट्रेन कॉरिडोर बनायेगी.

‘पॉपुलर साइंस’ के मुताबिक, चाइना रेलवे इंटरनेशनल यूएसए कंपनी लिमिटेड और एक्सपे्रस वेस्ट ने मिलकर एक ज्वाइंट वेंचर का गठन करने पर सहमति जतायी है. नयी तकनीक से बनायी जानेवाली इस हाइ स्पीड रेल लाइन की लंबाई करीब 370 किमी होगी. फिलहाल इसके लिए 100 मिलियन डॉलर का प्रावधान किया गया है और उम्मीद जतायी गयी है कि अगले वर्ष सितंबर तक काम शुरू हो जायेगा. इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 6.3 अरब डॉलर आंकी गयी है.

लास वेगास से शुरू होकर नेवादा, विक्टरविले और कैलिफोर्निया होते हुए यह हाइ स्पीड रेल लाइन लॉस एंजिल्स तक जायेगी. करीब 80 मिनट में यह यात्रा पूरी होने की उम्मीद जतायी गयी है. उल्लेखनीय है कि अमेरिका में हवाई यातायात और सड़क मार्गों के निर्माण में जितनी उन्नति देखी गयी है, उतनी हाइ स्पीड रेल लाइन के मामले में नहीं है.

हालांकि, हाइपरलूप तकनीक से सर्वाधिक तेज गति से यातायात मुहैया कराने की कवायद भी अमेरिका में ही हो रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, करीब तीन साल में यह हाइ स्पीड रेल लाइन बन कर तैयार हो जायेगी और यात्रियों को प्रत्येक ट्रिप के लिए 89 डॉलर का टिकट निर्धारित किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version