21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

US में मोदी : आज संयुक्त राष्ट्र में बोलेंगे पीएम

न्यू यॉर्क : व्यस्त कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को न्यू यॉर्क पहुंचे. यहां शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेताओं के समक्ष संबोधन देने से पहले वाल्डोर्फ टावर्स होटल में फॉर्च्यून 500 की कंपनियों के प्रमुखों के साथ बैठक में अपने 15 माह के कार्यकाल में कराधान, […]

न्यू यॉर्क : व्यस्त कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को न्यू यॉर्क पहुंचे. यहां शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेताओं के समक्ष संबोधन देने से पहले वाल्डोर्फ टावर्स होटल में फॉर्च्यून 500 की कंपनियों के प्रमुखों के साथ बैठक में अपने 15 माह के कार्यकाल में कराधान, आधारभूत संरचना और एफडीआइ में तेजी लाने के सरकार के कदमों का जिक्र करते हुए आर्थिक कूटनीति पर बल दिया. शीर्ष उद्योगों से मेक इन इंडिया में हिस्सेदार बनने की अपील की. कहा, ‘हमारी सरकार पीपीपी का मजबूती से समर्थन करती है. गत हमारी वृद्धि दर 7.3 फीसदी रही. एफडीआइ में 40 फीसदी वृद्धि हुई. वर्ल्ड बैंक, आइएमएफ व मूडीज मानते हैं कि माहौल बेहतर होगा.’

अमेरिका में अपने प्रवास के दौरान मोदी अगले कुछ दिनों में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और कुछ अन्य देशों के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे. ओबामा के साथ बैठक में वह द्विपक्षीय, क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों तथा वाशिंगटन में हाल में संपन्न हुए शुरुआती सामरिक एवं वाणिज्यिक वार्ता के दौरान दोनों सरकारों की ओर से लिये गये फैसलों पर चर्चा करेंगे. अमेरिका में भारतीय दूत अरुण के सिंह ने यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि ओबामा के साथ मोदी की बैठक 28 सितंबर को होगी. पीएम के अमेरिकी दौरे का महत्वपूर्ण पहलू अर्थव्यवस्था पर फोकस है. स्वरूप ने कहा कि पीएम फ्रांस, जॉर्डन, भूटान, मैक्सिको, स्वीडन, कतर व फिलीस्तीन सहित कुछ देशों के शीर्ष नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.इससे पहले, मोदी अमेरिका की अपनी दूसरी यात्रा पर यहां पहुंचे. यहां जॉन एफ केनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से वह सीधे वाल्डोर्फ एस्टोरिया होटल पहुंचे, जहां समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया. लोगों ने मोदी के स्वागत में ढोल-नगाड़े बजाये. अमेरिका में अपने व्यस्त कार्यक्रम के दौरान वह संयुक्त राष्ट्र के ऐतिहासिक सतत विकास शिखर सम्मेलन में विश्व के नेताओं को संबोधित करेंगे और सिलिकॉन वैली में भारतीय समुदाय तथा शीर्ष मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से बातचीत करेंगे.

मोदी के कार्यक्रम


25 सितंबर

1. संयुक्त राष्ट्र आम सभा को संबोधित करेंगे

26 सितंबर

1. कैलिफोर्निया जायेंगे

2. जी4 सम्मेलन की मेजबानी करेंगे. जापान के पीएम, जर्मनी की चांसलर और ब्राजील की राष्ट्रपति से मिलेंगे

27 सितंबर

1. सिलिकॉन वैली में फेसबुक व गूगल के हेडक्वार्टर जायेंगे

2. सैन जोस शार्क टैंक स्पोर्ट्स एरीना में 17,000 प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे

3. कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर परफॉर्म करेंगे

28 सितंबर

1. न्यू यॉर्क लौटेंगे. बराक ओबामा से मिलेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें