नीतीश कुमार मुख्यमंत्री किसलिए हैं ?

पटना : बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बिहार सरकार और बिहार के सीएम नीतीश कुमार परशुक्रवार को जमकर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री ने भाजपा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में रविशंकर प्रसाद पूरे रौ में थे. केंद्रीय मंत्री ने नीतीश कुमार को कहा कि राज्य में यदि हर काम केंद्र सरकार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2015 10:15 PM

पटना : बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बिहार सरकार और बिहार के सीएम नीतीश कुमार परशुक्रवार को जमकर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री ने भाजपा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में रविशंकर प्रसाद पूरे रौ में थे. केंद्रीय मंत्री ने नीतीश कुमार को कहा कि राज्य में यदि हर काम केंद्र सरकार को करना है तो फिर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री किसलिए हैं. वे मुख्यमंत्री के पद पर क्यों बैठे हैं. रविशंकर प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को याद दिलाते हुए कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को केंद्र की मनमोहन सरकार ने ठुकरा दिया था. मुख्यमंत्री को बीजेपी की जगह कांग्रेस से ये सवाल करना चाहिए आखिर उन्होंने दर्जा क्यों नहीं दिया.

संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ने चुटकी लेते हुए कांग्रेस पार्टी से सवाल किया कि पहले कांग्रेस पार्टी बताए राहुल गांधी कहां हैं ? और वो किस कार्यक्रम में बिजी हैं ? रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पार्टी से सवाल किया कि आखिर राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं और देश उनके बारे में जानना चाहता है.

रविशंकर प्रसाद ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार को सवा लाख करोड़ रुपये का पैकेज देकर यह साबित कर दिया है कि केंद्र की सरकार बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पैकेज को लेकर बेवजह की राजनीति कर रहे हैं. नीतीश कुमार केंद्र सरकार को बधाई देने की जगह अपनी ओर से 2.70 लाख करोड़ के पैकेज का एलान कर चुके हैं. रविशंकर प्रसाद ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार केंद्र सरकार से झूठ बोल रहे हैं और बिहार की जनता से भी. केंद्रीय मंत्री ने बिहार के मुख्यमंत्री से सवाल करते हुए कहा कि नीतीश कुमार को यह बताना चाहिए कि बिहार में कृषि विकास की दर में 2012-13 की तुलना में 2013-14 में लगभग 12 फीसदी गिरावट क्यों आयी है. बिहार का विकास दर 2012-13 में 15.05 प्रतिशत था वह 2013-14 में कम होकर मात्र 8.82 फीसदी क्यों हो गया है.

Next Article

Exit mobile version