शराब बिक्री के विरोध में महिलाएं

मनोहरपुर: मनोहरपुर थानांतर्गत डुकूरडीह गांव की महिलाओं ने अपने ऊपर हो रहे अत्याचार के विरोध में अपनी आवाज बुलंद करते हुए न्याय के लिए कानून के चौखट में दस्तक दी. सैकड़ों की संख्या में गांव की महिलाओं ने गोलबंद होकर मंगलवार को मनोहरपुर थाने का घेराव किया व शराब बंदी की गुहार लगायी. मनोहरपुर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2013 10:45 AM

मनोहरपुर: मनोहरपुर थानांतर्गत डुकूरडीह गांव की महिलाओं ने अपने ऊपर हो रहे अत्याचार के विरोध में अपनी आवाज बुलंद करते हुए न्याय के लिए कानून के चौखट में दस्तक दी. सैकड़ों की संख्या में गांव की महिलाओं ने गोलबंद होकर मंगलवार को मनोहरपुर थाने का घेराव किया व शराब बंदी की गुहार लगायी.

मनोहरपुर के उपप्रमुख बहनु तिर्की के नेतृत्व में महिलाओं ने गांवों में चल रहे शराब भट्ठीयों में परोसे जाने वाले अवैध शराब बिक्री पर पाबंदी लगाने की मांग की. महिलाओं ने पुलिस प्रशासन को संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर बताया है कि पुरुषों द्वारा शराब पीकर महिलाओं के संग अत्याचार किया जाता है. आवेदन में बताया गया है कि गांव में लगभग प्रत्येक दिन घरों में झगड़ा-झंझट होना आम बात हो गई है.

घर में रखे हुए मेहनत की कमाई को घर के पुरुष चोरी से शराब भट्ठीयों में खर्च कर रहे हैं. इतना ही नहीं यहां के पुरुष शराब की लत के कारण घर में बाल-बच्चों व परिवार के भरण पोषण के लिये रखे गये चावल,दाल व अन्य खाद्य सामाग्री तक बेचकर शराब पी जाते हैं.

महिलाओं ने संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त पत्र में पुलिस प्रशासन से गांव में संचालित होने वाले अवैध शराब भट्ठीयों को बंद करवाने का निवेदन किया है.पत्र की प्रतिलिपि जिले के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भी प्रेषित किया गया है. मौके पर गांव के मुंडा शरत चंद्र नायक, उपमुखिया सहदेव सिंह समेत नागेश्वरी नायक, पुनोमीनायक,घासोमणी नायक, जानकी नायक, भाग्यवती नायक, सुकूरमनी चाम्पीया, गुरवारी चाम्पीया, पेचे चाम्पीया समेत सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित थी.

Next Article

Exit mobile version