जो वचन दिये, मौका मिला तो निभाऊंगा: नीतीश

लखीसराय: मुझे मौका दिजिये जो काम मैं कर रहा हूं, उसके अलावा सात निश्चय किया है. इससे बिहार का पूरा विकास होगा. विकास के लिए प्रधानमंत्री के पास नहीं जाऊंगा, इसकी व्यवस्था मैंने कर ली है. बिहार के बेरोजगार छात्रों व महिलाओं को विशेष सुविधा दी जायेगी. वर्ष 2016 के दिसंबर तक हर घर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2015 7:14 AM
लखीसराय: मुझे मौका दिजिये जो काम मैं कर रहा हूं, उसके अलावा सात निश्चय किया है. इससे बिहार का पूरा विकास होगा. विकास के लिए प्रधानमंत्री के पास नहीं जाऊंगा, इसकी व्यवस्था मैंने कर ली है. बिहार के बेरोजगार छात्रों व महिलाओं को विशेष सुविधा दी जायेगी. वर्ष 2016 के दिसंबर तक हर घर में बिजली मुहैया करायी जायेगी.

उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लखीसराय के केआरके उच्च विद्यालय मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा वाले कहते हैं कि कटोरा लेकर दिल्ली में घूमते रहते थे, कहां से पैसा लाइयेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे विकास के लिए हाथ नहीं फैलायेंगे. बिहारियों के दम पर बिहार आगे बढ़ रहा है.

उन्होंने कहा कि हम उस बिहार की कल्पना करते हैं जहां रोजगार तलाशने लोग आयेंगे. यह तब होगा जब बिहार में सरकार बिहारी चलायेगा न कि कोई बाहरी. सरकार चलाने के लिए यहां हम ठेठ बिहारी हैं ही. शेखपुरा . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विकास करने वाला बिहारी ही यहां राज करेगा़ चुनाव के भय से केन्द्र सरकार ने भूमि अधिग्रहण बिल को वापस कर लिया़ बिहार की अस्मिता की रक्षा के लिए यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण है़ सीएम बरबीघा विधानसभा महागंठबंधन प्रत्याशी सुदर्शन के लिए चुनाव सभा संबोधित कर रहे थे. इधर, बेगूसराय के साहेबपुरकमाल में कहा िक बिहार में कानून का राज है और न्याय के साथ विकास भी हो रहा है. मगर भाजपा वाले बिहार में जंगल राज का भय दिखा कर लोगों को गुमराह कर रही है. परंतु बिहार के लोग भाजपा के दोहरे चरित्र को अब समझ चुकी है.

Next Article

Exit mobile version