जिस विवि में नीतीश पढ़े, उसका मैं वीसी : लालू
अलौली (खगड़िया) : सामाजिक न्याय के कारण मुझे भी फंसाया गया. सभी मेरे पीछे लग गये. नीतीश को छोटे भाई हैं. हमलोग एक ही परिवार के हैं. एक ही यूनिवर्सिटी के दोनों हैं. उस यूनिवर्सिटी मैं ही कुलपति था. समय आ गया बिहार बचाने का. सबको हमने समझाया. जीतन राम को भी समझाया, लेकिन वे […]
अलौली (खगड़िया) : सामाजिक न्याय के कारण मुझे भी फंसाया गया. सभी मेरे पीछे लग गये. नीतीश को छोटे भाई हैं. हमलोग एक ही परिवार के हैं. एक ही यूनिवर्सिटी के दोनों हैं. उस यूनिवर्सिटी मैं ही कुलपति था. समय आ गया बिहार बचाने का. सबको हमने समझाया. जीतन राम को भी समझाया, लेकिन वे नहीं माने. दोनों एक दूसरे से लड़ते रहेंगे, तो फिर वही 1990 के पूर्व का बिहार हो जायेगा.
उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को अलौली हाइस्कूल में मैदान में राजद प्रत्याशी चंदन राम के समर्थन में आयोजित सभा में कहीं. उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी नहीं एक मुखौटा है, तो राम विलास मौसम वैज्ञानिक हैं. लालू कभी झूठ नहीं बोलता है. श्री प्रसाद ने कहा कि एक यादव के बेटे को अनंत सिंह ने बेरहमी से पीटा. नीतीश कुमार से कह कर अनंत सिंह को जेल भिजवाया.
नवगछिया/ नारायणपुर . राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि अगर एक वोट भी भाजपा को दिया, तो सभी बैकवर्ड का आरक्षण समीक्षा करके समाप्त कर दिया जायेगा. लेकिन लालू भी ताल ठोक के खड़ा है. दम है, तो भाजपा और आरएसएस वाला आरक्षण खत्म करके दिखाये. लालू फांसी चढ़ जायेगा, लेकिन आरक्षण को समाप्त नहीं होने देगा. लालू प्रसाद मंगलवार को गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय नवगछिया व बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के जेपी कॉलेज नारायणपुर में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे.