पटना : बिहार विधानसभा चुनाव इस बार कई मायनों में खास हैं. इस चुनाव में नये राजनीतिक मुहावरे गढ़े जा रहे हैं. ये मुहावरे जात पात से लेकर, नाग, सांप व कुलपति व छात्र तक पहुंच गये हैं. लालू प्रसाद ने इसी कड़ी को आगे बढाते हुए मंगलवार को खगड़िया जिले के अलौली में चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि हम व नीतीश कुमार एक ही विश्वविद्यालय में थे. मैं उस यूनिवर्सिटी का कुलपति और नीतीश कुमार छात्रथे.लालूने हमेशा की तरह नीतीश कुमार को अपना छोटा भाई बताया.
लालूप्रसाद ने अपने उस पुराने राग को भी दोहराया कि मैंने ही नीतीश कुमार को कह कर अनंतसिंहको जेल भिजवाया,क्योंकि एक यादव के बेटे को अनंत सिंह ने बेरहमी से पीटा था.
ध्यानरहेकिकुछ दिन पूर्व हीनीतीश कुमारने भी यूनिवर्सिटी व स्टूडेंट की चर्चा एक टीवी कार्यक्रम में की थी. उन्होंने सवाल उठाया था कि क्या मुलायम सिंह यूनिवर्सिटी ऑफ सेकुलरजि्म के वाइस चांसलर हैं और हम उसके स्टूडेंट हैं, जो उनसे सार्टिफिकेट लें. उन्होंने यह टिप्पणी मुलायम सिंह के उस कटाक्ष पर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि नीतीश ने आठ साल तक भाजपा के साथ मिलकर सरकार चलायी.