अमेरिका में लगभग हर पुरूष, महिला और बच्चे के पास बंदूक मौजूद : बराक ओबामा

वाशिंगटन : अमेरिकी कॉलेज में गोलीबारी में बंदूकधारी समेत 10 लोगों की मौत के बाद पूरा अमेरिका सदमें में है.हथियार समर्थक लॉबी से कड़ा मुकाबला कर रहे बराक ओबामा ने कहा कि अमेरिका में लगभग हर पुरुष, महिला और बच्चे के लिए बंदूक मौजूद है.उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए आप सीधे-सीधे यह कैसे कह सकते हैं कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2015 4:20 PM

वाशिंगटन : अमेरिकी कॉलेज में गोलीबारी में बंदूकधारी समेत 10 लोगों की मौत के बाद पूरा अमेरिका सदमें में है.हथियार समर्थक लॉबी से कड़ा मुकाबला कर रहे बराक ओबामा ने कहा कि अमेरिका में लगभग हर पुरुष, महिला और बच्चे के लिए बंदूक मौजूद है.उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए आप सीधे-सीधे यह कैसे कह सकते हैं कि अधिक बंदूकें हमें सुरक्षित बनाएंगी ?

हम जानते हैं कि जिन देशों में हथियारों से संबंधित कडे कानून हैं वहां इस तरह की घटनाएं कम देखने को मिलती हैं.’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए यह धारणा बदलनी चाहिए कि हथियारों से जुडे कानून काम नहीं करते या इनसे कानून मानने वाले नागरिकों के लिए तो मुश्किल हो जाएगी लेकिन अपराधी तब भी हथियार हासिल कर पाएंगे.
इस बात का कोई सबूत नहीं है.’ ओबामा की ही तरह गुस्सा जाहिर करते हुए राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि देश को जिंदगियां बचाने के लिए हथियार नियंत्रण के औचित्यपूर्ण उपायों की जरुरत है.उन्होंने कहा, ‘‘मैं इससे तंग आ गई हूं. मुझे लगता है कि इस देश को उन लोगों से हथियार दूर रखने के लिए अब समझदार होना शुरू करना चाहिए, जिनके पास ये नहीं होने चाहिए. मैं इस मुद्दे पर जोर देने वाली हूं।’ क्लिंटन ने कहा, ‘‘पृष्ठभूमि की पूरी जांच और लंबी इंतजार अवधि होनी चाहिए ताकि लोग समग्र जांच पूरी होने से पहले इस प्रक्रिया में प्रवेश न कर सकें। मैं चाहूंगी कि हम इसके बारे में कुछ करने के लिए पूरी तरह दृढ संकल्पित हों जैसे कि मैं हूं.

Next Article

Exit mobile version