17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंखों देखी : पढ़िए लालू के घर से कैसे चल रहा है चुनाव अभियान

आशुतोष के पांडेय पटना : राजधानी पटना का 10 सर्कुलर रोड. दिन के दो बजे हैं. सामने आवास पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का नेम प्लेट. दरवाजे के सामने हमेशा की तरह खड़े सुरक्षाकर्मी. चुनाव का मौसम है. तो जाहिर है सुरक्षा कड़ी है. आवास कैंपस के बाहरी हिस्से में चुनाव प्रचार और […]

आशुतोष के पांडेय

पटना : राजधानी पटना का 10 सर्कुलर रोड. दिन के दो बजे हैं. सामने आवास पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का नेम प्लेट. दरवाजे के सामने हमेशा की तरह खड़े सुरक्षाकर्मी. चुनाव का मौसम है. तो जाहिर है सुरक्षा कड़ी है. आवास कैंपस के बाहरी हिस्से में चुनाव प्रचार और उससे जुड़ी तैयारियों के लिए कई सेक्शन में काम चल रहा है. तभी मुलाकात होती है लालू के बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी के चुनाव क्षेत्र महुआ और राघोपुर का काम देखने वाले पिंकु कुमार से. पिंकु दानापुर के रहने वाले नौवजवान हैं. और वो राबड़ी आवास पर टेलीपॉड का काम देख रहे हैं. पिंकु का कहनाहै जरा जल्दी में हैं जल्दी पूछिए जो पूछना है.

हाइटेक तरीके से हो रहा काम

देखिए यहां हमलोग टेलिफोनिक और वॉयस कॉल का काम देखते हैं. टीम में दस लोग हैं. हमलोग रोजाना वैशाली के राघोपुर और महुआ विधानसभा के मतदाताओं को तेजस्वी और तेजप्रताप को वोट देने की अपील करते हैं. कुछ मतदाता सहमत होते हैं कुछ असमत. तभी अचानक अंदर से वॉयस कॉल सर्विस पर काम करने वाले कर्मचारी गौतम बाहर आते हैं. वो बताते हैं कि रोजाना महुआ और राघोपुर के लगभग सौ मतदाताओं को हम कॉल करते हैं और उनसे उनकी राय जानते हैं. साथ ही उन्हें तेजप्रताप और तेजस्वी को वोट देने की अपील करते हैं. इसमें से जो विपक्ष के लोग रहते हैं वो फोन काट भी देते हैं.

मीसा मैडम की रहती है नजर

आवास पर बने चुनाव अभियान के सेल में बात होती है राजेश पॉल से जो राजद के प्रदेश महासचिव हैं. राजेश कहते हैं कि दिनभर विधानसभा चुनाव क्षेत्रों के प्रत्याशियों से संपर्क साधा जाता है. यहां से थाने के साथ प्रशासन के साथ तालमेल किया जाता है. हेलीपैड बनाने का निर्देश पार्टी के प्रत्याशी को दिया जाता है. राजेश चुनाव खत्म होने तक कार्यालय से पूरे फिल्ड में नजर बनाए रखेंगे.
साथ राजेश को सहयोग देते हैं कार्यालय प्रबंधक उपेंद्र कुमार जो सभी काम ठीक से चल रहा है कि नहीं उसका जायजा लेते हैं. राजेश कहते हैं कि पार्टी का काम एकदम हाइटेक तरीके से चल रहा है. राजेश यह भी बताते हैं कि मीसा भारती दोनों भाईयों के कार्यक्रम तय करने से लेकर प्रोगाम और उनका दौरा भी फिक्स करती हैं. जबकी स्वयं भी क्षेत्र में ज्यादा रहती हैं. राजेश पॉल बताते हैं कि पार्टी के लिए सोशल मीडिया और ट्विटर का काम मैडम यानी राबड़ी देवी के पीए उदय देखते हैं.

विशेष सेल बना है आवास पर

राजद के प्रवक्ता मृत्युंजयसे जब बात हुई तो उनका कहना था कि हम पूरी तरह तैयार हैं और जिस तरह लालू के साथ तेजप्रताप और तेजस्वी की सभा में भीड़ जुट रही है. हम मानकर चल रहे हैं कि यह चुनाव हम ही जितेंगे. मृत्युंजयकहते हैं कि लालू जी का जो ठेठ गंवई मिजाज है उसे बिहार के लोग पसंद करते हैं. लालू जी स्पष्टवादी हैं और जो होता है सामने बोल देते हैं.मन में कुछ नहीं रखते. चुनाव आयोग से मिली नोटिस पर मृत्युंजय कहते हैं कि चुनाव आयोग को उचित जवाब दिया जाएगा. कुल मिलाकर पार्टी इस चुनाव में हाइटेक संस्कृति को अपना चुकी है. चौबीस घंटे का कॉल सेंटर से लेकर सोशल मीडिया के जरिए जनता को लुभाने का प्रयास जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें