महागंठबंधन ज्यादा दिन तक चलने वाला नहीं है : राजनाथ सिंह

पटना:बिहारविधानसभाचुनावके प्रचार अभियान के तहत शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्रीराजनाथ सिंह ने जमुई में चुनाव प्रचार किया. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि लालू-नीतीश गठबंधन ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा और एनडीए की जीत की आशंका ने इन्हें साथ आने को मजबूर किया. राजनाथ सिंह ने कहा कि गठबंधन ज्यादा दिन तक चलने वाला नहीं है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2015 8:29 PM

पटना:बिहारविधानसभाचुनावके प्रचार अभियान के तहत शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्रीराजनाथ सिंह ने जमुई में चुनाव प्रचार किया. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि लालू-नीतीश गठबंधन ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा और एनडीए की जीत की आशंका ने इन्हें साथ आने को मजबूर किया. राजनाथ सिंह ने कहा कि गठबंधन ज्यादा दिन तक चलने वाला नहीं है. वे विधानसभा चुनावों में एनडीए की जीत की आशंका के साथ आये हैं. वे जल्द ही एक दूसरे से लड़ना शुरू कर देंगे.

मौजूदा आरक्षण व्यवस्था की समीक्षा करने संबंधी संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान से उठे विवाद पर गृह मंत्री ने कहा कि मौजूदा आरक्षण नीति जारी रहने के बारे में पहले ही फैसला हो चुका है और मामला सुलझ चुका है. उन्होंने कहा कि मौजूदा आरक्षण व्यवस्था हटाने का सवाल ही नहीं उठता. काले धन के मुद्दे पर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की नीति के चलते लोगों ने 3700करोड़रुपए के काले धन की घोषणा की है. उन्होंने मतदाताओं से राज्य में एनडीए को जिताने की अपील की ताकि राज्य का तेज और चहुंमुखी विकास हो.

केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपने भाषण में कहा कि केवल जंगलराज पार्ट टू लाने के लिए महागंठबंधन बनाया गया है. उन्होंने कहा कि जंगलराज एक के निर्देशक, निर्माता और अभिनेता लालू प्रसाद थे वहीं जंगलराज पार्ट टू में नीतीश कुमार अभिनेता होंगे और इसके निर्माता-निर्देशक लालू प्रसाद ही होंगे.

Next Article

Exit mobile version