जनता को दुबारा गुमराह कर रहे हैं नरेंद्र मोदी : सोनिया गांधी

कहलगांव : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज पहली चुनावी जनसभा को संबोधित करने बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव पहुंचीं. सोनिया गांधी ने कहलगांव में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा में भी लोगों को गुमराह करने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2015 2:01 PM

कहलगांव : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज पहली चुनावी जनसभा को संबोधित करने बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव पहुंचीं. सोनिया गांधी ने कहलगांव में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा में भी लोगों को गुमराह करने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी का सवा लाख करोड़ का बिहार पैकेज दरअसल रि पैकेजिंग है. उन्होंने कहा कि बिहार का चुनाव देश की दिशा तय करेगा.

सोनिया गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार की पहचान देश में अच्छे मुख्यमंत्री की है. वे चुनाव में हमारे मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं. सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ व सेकुलर ताकतों के पक्ष में उनके लिए वोट करें.

सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में खाने पीने की चीजें महंगी हुई हैं. नौजवानों की बेरोजगारी बढी है और उन्हें रोजगार नहीं मिला है. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या मोदी शासन में सांप्रदायिक झगड़े नहीं हुए हैं. क्या किसानों को उनकी फसल की उचित कीमत मिली. क्या जनकल्याणकारी योजनाओं के मद में कटौती नहीं की गयी. उन्होंने कहा कि मोदी शासन में उद्योगपतियों को छोड़ किसी का भला नहीं हुआ है.

उन्होंने कहा कि हम जाति आधारित आरक्षण की संवैधानिक व्यवस्था पर कायम हैं. हमने नरेगा सहित कई मूलभूत सुविधाओं के लिए काम किया. साेनिया गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जिस आमजनता ने नरेंद्र मोदी पर विश्वास किया था, उन्हें उन्होंने छलने का काम किया है. सोनिया गांधी की आज दूसरी जनसभा गया जिले के वजीरगंज में है.

Next Article

Exit mobile version