13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद ने लगाया आरोप, आरक्षण से ध्यान हटाने को भाजपा दे रही भ्रामक बयान

पटना : प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रगति मेहता, प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन एवं प्रदेश महासचिव भाई अरूण कुमार ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में आरक्षण पर से लोगों का ध्यान हटाने के लिए भ्रामक बयान दे रही है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा दिये […]

पटना : प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रगति मेहता, प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन एवं प्रदेश महासचिव भाई अरूण कुमार ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में आरक्षण पर से लोगों का ध्यान हटाने के लिए भ्रामक बयान दे रही है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा दिये गये बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कुछ नहीं बोलना यह स्पष्ट करता है कि भाजपा आरएसएस के एजेंडे पर काम कर रही है.
आरएसएस और भाजपा का इतिहास आरक्षण विरोध का रहा है. राजद नेताओं ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर द्वारा बिहार में आरक्षण व्यवस्था लागू की गयी तो उस वक्त भाजपा की पूर्ववर्ती संगठन जनसंघ ने इसका विरोध किया था. 1990 में जब लालू प्रसाद, नीतीश कुमार व शरद यादव की पहल पर तत्कालीन प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह के द्वारा मंडल आयोग की अनुशंसा लागू किया गया तो भाजपा ने न केवल वीपी सिंह की सरकार को गिराया बल्कि सामाजिक न्याय की एकता को तोड़ने के लिए कमंडल यात्रा आडवाणी के नेतृत्व में शुरू किया गया था. तभी भाजपा का असली चेहरा देश के सामने आया था.
महागंठबंधन के पक्ष में दलितों, महादलितों, पिछड़ों, अति पिछड़ों एवं अकलियतों की हो रही गोलबंदी से भाजपा परेशान हो गयी है और इसी परेशानी की वजह से उनके नेता अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं. एनडीए की संभावित हार को देखते हुए भाजपा नेताओं ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है. उन्हें इलाज की सख्त जरूरत है. जनता विधानसभा चुनाव में उनका इलाज कर देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें