किशनगंज : आल इंडियन मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआइएमआइएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई और हैदराबाद से विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने रविवार को किशनगंज में आयोजित एक चुनावी रैली में विरोधियों, खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर निशाना साधा. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुजरात दंगों का गुनहगार बताते हुए अकबरुद्दीन ओवैसी ने उन्हें शैतान और जालिम तक कह डाला.
गुजरात दंगों के बहाने ओवैसी ने लोगों की भावनाओं को उकसाने के लिए खूब भड़काऊ शब्दों का इस्तेमाल किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी और जदयू मिले हुए हैं. उन्होंने सीमांचल के मुसलमानों से एक होने की अपील करते हुए कहा कि जब हम एक नहीं होंगे, तब तक आगे नहीं बढ़ सकते. ओवैसी ने कहा कि आज हम बोलते हैं, तो हमें सांप्रदायिक कहा जाता है, जबकि कई मिनिस्टर अपनी-अपनी बाते बोलते है, तो उन्हें कुछ नहीं कहा जाता है.