बीफ पर दिये गये बयान को लेकर लालू पर मुकदमा

पटना : बीफ पर विवादित बयान देकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद चौतरफा घिर गये है. राजद सुप्रीमो के गोमांस संबंधी बयान को लेकर जहां विपक्ष का आक्रामक रवैया जारी है, वहीं सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी दोनों ने निकट समय में लालू के साथ मंच साझा करने से इनकार कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2015 5:08 PM

पटना : बीफ पर विवादित बयान देकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद चौतरफा घिर गये है. राजद सुप्रीमो के गोमांस संबंधी बयान को लेकर जहां विपक्ष का आक्रामक रवैया जारी है, वहीं सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी दोनों ने निकट समय में लालू के साथ मंच साझा करने से इनकार कर दिया है. ताजा घटनाक्रम में वकील शिवशंकर झा ने हिंदुओं एवं बीफ को लेकर दिये गये बयान को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में मुकदमा कर दिया है.

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों लालू प्रसाद ने कहा था कि हिंदू भी बीफ खाते हैं. जो लोग मांस खाते हैं वह सभ्य नहीं हैं. गरीब लोग अपनी भूख मिटाने के लिए मांस खाते हैं. गोमांस और बकरे के मांस में अंतर नहीं है. बताइए नहीं खाते हैं क्या, मांस खाने वाला गाय, बकरा, मुर्गा नहीं देखता है. लालू के इस बयान के बाद बिहार में सियासी जंग शुरु हो गयी है. लालू पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि वोट के लिए राजद नेता लोगों को बदनाम कर रहे हैं.

हालांकि, बाद में अपने बयान पर विवाद बढ़ता देख लालू ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि वे बीफ (गोमांस) नहीं बल्किमीट खाने की बात कह रहे थे. लालू ने कहा कि किसी को भी बीफ या मांस नहीं खाना चाहिये. इससे कई प्रकार की बीमारी होती है. बीफ का मतलब सिर्फ गोमांस नहीं होता है. उन्होंने कहा कि कुछ थके हारे कम्युनल लोग अपनी बात को हमारे मुंह में डाल देते हैं.

Next Article

Exit mobile version