केंद्र के मंत्री लोगों को बरगला कर मांग रहे वोट : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि एक तरफ देश के लगभग 300 से अधिक जिलों में भयंकर सूखा पड़ा है, वहीं, दूसरी तरफ प्रधानमंत्री समेत केंद्र के ढेर सारे मंत्री बिहार के लोगों को बरगलाकर, गलत तथ्य–आंकड़े देकर वोट मांगने में लगे हैं. देश में किसान […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि एक तरफ देश के लगभग 300 से अधिक जिलों में भयंकर सूखा पड़ा है, वहीं, दूसरी तरफ प्रधानमंत्री समेत केंद्र के ढेर सारे मंत्री बिहार के लोगों को बरगलाकर, गलत तथ्य–आंकड़े देकर वोट मांगने में लगे हैं. देश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं, महंगाई आसमान छू रही है, सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की लगातार साजिश चल रही है.
देश कुशासन की स्थिति मेंपहुंच गयी है, मगर लगभग पूरी केंद्र सरकार कामधाम छोड़कर बिहार भ्रमण कर रही है.उन्होंने कहा कि रविवार को केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि बिहार सरकार ने राज्य में विद्युतीकरण का कोई काम ही नहीं किया है. भाजपा लगातार झूठी बातें कह रही हैं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में बिजली की स्थिति में अप्रत्याशित सुधार हुआ है.
बिहार के कस्बों और ग्रामीण इलाकों में भी 18–20 घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही है. शहरों में तो 22–23 घंटे बिजली रहती है. बिहार में 2005 में प्रति व्यक्ति बिजली की खपत 70–72 यूनिट थी जो 2012 में बढ़कर प्रति व्यक्ति 114 यूनिट और 2015 में प्रति व्यक्ति 203 यूनिट हो गयी है. साफ है कि पिछले दस सालों में बिहार में प्रति व्यक्ति बिजली की खपत में तीन गुने की वृद्धि हुई है.
बिहार के 36 हजार गांवों में बिजली पहुंच चुकी है और 100 लोगों की आबादी वाले टोला-मोहल्ला में भी बिजली पहुंचाने का काम चल रहा है. 11 जिले ऐसे हैं जहां अगले दो माह में 100 लोगों की बसावट वाले टोलों में भी बिजली पहुंच जायेगी.
संजय सिंह ने कहा कि भाजपा शुद्ध रूप से मौकापरस्त पार्टी है. जो दल अपने संस्थापकों के प्रति कृतज्ञ नहीं है, वह चुनाव में मतदाताओं को दिये गये आश्वासन के प्रति कितना प्रतिबद्ध या ईमानदार होगा?
बिहार भाजपा ने स्व. कैलाशपति मिश्रा के जन्मदिन पर उन्हें बिहार के भीष्म पितामह की संज्ञा दी है और शत–शत नमन का विज्ञापन जारी किया है. दूसरी ओर हकीकत यह है कि इस पार्टी ने उनकी पुत्रवधू का ही टिकट काट दिया. यही भाजपा का असली चेहरा है.