नेता, नीति व नीयत के सवाल पर भाजपा में कोहराम : नीतीश
पटना : महागंठबंधन के नेता एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में बगैर नेता, नीति व नीयत के सवाल पर पार्टी में कोहराम मचा है. इसके साथ ही नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार चुनाव में पार्टी की हार महसूस कर रही भाजपा आज सांप्रदायिकता […]
पटना : महागंठबंधन के नेता एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में बगैर नेता, नीति व नीयत के सवाल पर पार्टी में कोहराम मचा है. इसके साथ ही नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार चुनाव में पार्टी की हार महसूस कर रही भाजपा आज सांप्रदायिकता के मुद्दों पर पीएम नरेंद्र मोदी का मुखौटा पहनकर अपने को ढ़कने की कोशिश में जुटी है.
BJP in panic-without neta, niti & niyat in Bihar & facing defeat they're brazenly attempting to communalize & mask it with Modi's rhetorics
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 6, 2015
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज ट्वीट कर यह बाते कही है. भाजपा द्वारा खुद पर लगाये गये आरोपों के जवाब में नीतीश कुमार ने यह प्रतिक्रिया दी है. गौर हो कि प्रधानमंत्री ने बीते दिनों बांका में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार का नाम लिये बगैर जदयू सरकार की पर तीखा हमला बोला था. इस दौरान पीएम मोदी ने नीतीश कुमार का नाम लिये बगैर उन्हें अहंकारी करार दिया था. इसी के बाद से नीतीश कुमार ने अनेक मंचों से पीएम मोदी पर निशाना साधा है. इससे पहले सीएम नीतीश ने कहा था कि वे अहंकारी नहीं बल्कि स्वाभिमानी बिहारी है और बिहार का विकास वे बिना केंद्र की सहायता से करके दिखायेंगे.