पटना : भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महागंठबंधन पर हमला करते हुए मंगलवार को कहा कि इसमें शामिल प्रमुख घटक दलों ने लोहिया के सिद्धांतों को दरकिनार करते हुए अपने बेटे व रिश्तेदारों को टिकट दिया है. भाजपा नेता ने कहा कि लोहिया जी ने कभी भी अपने परिवार के सदस्यों को टिकट नहीं दिया था. लेकिन इनके शिष्य एवं खुद को लोहिया समर्थक होने का दावा करने वाले महागंठबंधन के प्रमुख घटक दलों के नेताओं ने उनके इस सिद्धांत पर उपेक्षा की है. हालांकि आपको बताते चले कि भाजपा में भी पार्टी के कई नेताओं के पुत्रों एवं रिश्तेदारों को टिकट देने का आरोप लगा है. जिसको लेकर भाजपा के भीतर कोहराम मचा है. वहीं, एनडीए के प्रमुख घटक दलों में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है.
Lohia ji never gave tickets to his family members. But these people distribute tickets to sons,daughters etc-Nitin Gadkari on Mahagatbandhan
— ANI (@ANI) October 6, 2015
नितिन गडकरी के बोल
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज औरंगाबाद में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता एवं पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने राजद-जदयू-कांग्रेस गंठबंधन पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लोहिया जी के सिद्धांतों को दरकिनार करते हुए महागंठबंधन के प्रमुख दल राजद एवं जदयू के प्रमुख नेताओं ने अपने बेटे, दामाद एवं रिश्तेदारों को बिहार चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवार बनाया है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उन्होंने लोहिया के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा कि आज ये सत्ता को हासिल करने के लिए कांग्रेस के साथ हो गये है.
भाजपा एवं एनडीए में भी पार्टी नेताओं के बेटों व रिश्तादारों को मिला टिकट
बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सूबे में पूर्व मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे को टिकट दिये जाने को लेकर पार्टी में विरोध के सुर उठे थे. इसी तरह से एनडीए में प्रमुख घटक दल लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान एवं हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी के उपर भी अपने बेटे, रिश्तेदारों को टिकट मिलने का आरोप लग चुका है.