चीन ने तूफान का पता लगाने वाले मिसाइल का प्रक्षेपण किया
बीजिंग : दक्षिणी चीन के ग्वांगदोंग प्रांत के मुजिगाई तूफान की चपेट में आने के साथ चीन ने तूफान का पता लगाने वाले अपने पहले रॉकेट का सफल प्रक्षेपण किया. गत तीन अक्तूबर को हैनान द्वीप से रॉकेट का प्रक्षेपण किया गया. रॉकेट ने प्रक्षेपण के छह मिनट बाद मुजिगाई तूफान के केंद्र में कई […]
बीजिंग : दक्षिणी चीन के ग्वांगदोंग प्रांत के मुजिगाई तूफान की चपेट में आने के साथ चीन ने तूफान का पता लगाने वाले अपने पहले रॉकेट का सफल प्रक्षेपण किया. गत तीन अक्तूबर को हैनान द्वीप से रॉकेट का प्रक्षेपण किया गया. रॉकेट ने प्रक्षेपण के छह मिनट बाद मुजिगाई तूफान के केंद्र में कई रेडियोसौंड्स (बैटरी चालित दूरमापी उपकरण) गिराएं.
सरकारी अखबार पीपुल्स डेली की खबर के अनुसार प्रक्षेपण से मिले आंकडे बेहद सटीक हैं और उनका वैज्ञानिक अनुसंधान महत्व बहुत अधिक है. यह परीक्षण चीन के रॉकेट विज्ञान में एक अहम सफलता है जिसमें एक ही समय रॉकेट प्रक्षेपण, रेडियोसौंड्स गिराना और दूरदराज के आंकडे हासिल करना तीनों पहलू शामिल हैं.
शंघाई टायफून इंस्टीट्यूट ऑफ चाइना मीटीअरलॉजिकल एडमिनिस्ट्रेशन और चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड इंडस्टरी कॉरपोरेशन ने मिलकर यह प्रक्षेपण किया. इस पूरे परीक्षण में तीन साल की मेहनत लगी और प्रक्षेपण पूरा करने के लिए हैनान मीटीअरलॉजिकल सर्विस की मदद ली गयी.
खबर के अनुसार वैज्ञानिकों ने कहा कि तूफान का पता लगाने एवं पूर्वानुमान में रॉकेट विज्ञान के इस्तेमाल की काफी क्षमताएं हैं. इस हफ्ते ग्वांगदोंग के तटीय शहर झानजियांग में तूफान आने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी और 223 अन्य घायल हो गए.